Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षिता ने वोट डालने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मेरठ तक का किया सफर, बताई यह दिलचस्प वजह

    Uttarpradesh Lok Sabha Election 2024 बता दें कि मेरठ की अक्षिता ऑस्ट्रेलिया से लंबा सफर तय करके भारत पहुंची। वह भारत मतदान करने आई हैं। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के लिए वह ऑस्ट्रेलिया हैं। अक्षित ने बताया कि लोगों को अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। जो प्रत्याशी सही हो उसका चुनाव मतदान के जरिए ही लोग कर सकते हैं।

    By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 26 Apr 2024 04:12 PM (IST)
    Hero Image
    अक्षिता ने मतदान करने के लिए ऑस्ट्रेलिया से मेरठ तक का किया सफर, बताई यह दिलचस्प वजह

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पहले चरण में कम वोटिंग होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हर तरीके से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे हैं। इतना ही नहीं अधिकारियों ने गांव-गांव पहुंचकर लोगों को अपने मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित भी किया। लेकिन फिर भी कई जगहों से मतदान को लेकर लोगों का रवैया बदलता नजर नहीं आया। काफी कम संख्या में लोगों ने वोट किया। यही वजह रही कि मतदान प्रतिशत कम रहा। वहीं कुछ ऐसे जिम्मेदार नागरिक भी हैं जो सिर्फ वोट करने के लिए विदेश से भारत तक का सफर तय कर रहे हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया से मेरठ तक का सफर 

    शीलकुंज निवासी अक्षिता रस्तोगी पुत्री सुधीर रस्तोगी लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए आस्ट्रेलिया से अपने घर आई हैं। अक्षिता ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने अपना वोट सही प्रत्याशी और मजबूत भारत सरकार के लिए डाला। अखिता ने देहरादून कालेज से आरके टेक्ट का कोर्स करने के बाद आस्ट्रेलिया के विश्वविद्यालय में मास्टर्स की पढ़ाई करने गई हुई हैं। अक्षिता की मां शिप्रा रस्तोगी कैंटोमेंट बोर्ड की पूर्व उपाध्यक्ष हैं।