Air pollution: मेरठ में खतरनाक संकेत, तीन दिन में 10 गुना तक बढ़ गया वायु प्रदूषण, पढ़ें यह रिपोर्ट
Air pollution In Meerut मेरठ में बरसात में धुले वातावरण पर छाने लगी प्रदूषण की कालिमा एक्यूआइ 19 से 197 पर पहुंचा। शुक्रवार को मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 मिला जबकि नई दिल्ली में यह आंकड़ा 154 था।

ओम बाजपेयी, मेरठ। Air pollution सप्ताहभर में रिकार्ड बरसात हुई तो मेरठ में साफ हवा बहने लगी लेकिन दो दिन बाद ही हवा को फिर प्रदूषण की नजर लग गई। केवल तीन दिन में वायु प्रदूषण दस गुना बढ़ना खतरनाक संकेत है। 11 अक्टूबर को जयभीमनगर में जहां एयर क्वालिटी इंडेक्स-एक्यूआइ सिर्फ 19 दर्ज हुआ था, वहीं शुक्रवार शाम चार बजे यह आंकड़ा 196 पहुंच गया।
रिपोर्ट के मुताबिक
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक शुक्रवार को मेरठ का पिछले 24 घंटे का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 197 मिला जबकि नई दिल्ली में यह आंकड़ा 154 था। हालांकि रात में प्रदूषण गहराया और आठ बजे जयभीमनगर में आंकड़ा 200 पार कर गया। वहीं, दिल्ली आइटीओ में यह 280 पहुंच गया। अगले15 से 18 घंटे में एक्यूआइ 300 से अधिक होने का अंदेशा है। कृषि प्रणाली संस्थान के प्रधान मौसम विज्ञानी डा. एन सुभाष ने बताया कि आगामी चार पांच दिनों तक मौसम साफ रहेगा पर वातावरण में नमी से प्रदूषण का स्तर बढ़ेगा।
2020 में 280 तक पहुंच गया था मेरठ का एक्यूआइ
मेरठ में छह अक्टूबर से 12 अक्टूबर के बीच 159 मिलीमीटर वर्षा हुई। जिसने प्रदूषण के स्तर को बढ़ने नहीं दिया था। 2020 में अक्टूबर में बारिश नहीं हुई थी। उस समय कोरोना काल के चलते लाकडाउन का प्रभाव था। इसके बावजूद 14 अक्टूबर को जयभीमनगर में एक्यूआइ 287 तक पहुंच गया था।
अक्टूबर 2022 में शाम चार बजे तुलनात्मक एक्यूआइ
क्षेत्र 11 अक्टूबर 14 अक्टूबर
गंगानगर 30 191
जयभीमनगर 19 196
पल्लवपुरम 31 203
------
तीन वर्ष में 14 अक्टूबर को क्षेत्रवार एक्यूआइ रात आठ बजे
क्षेत्र 2020 2021 2022
गंगानगर 251 192 189
जयभीमनगर 287 217 203
पल्लवपुरम 227 200 204
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।