Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर ही चलें

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Oct 2021 07:56 PM (IST)

    अग्रसमाज के प्रवर्तकऔर समाजवाद के प्रेरणास्रोत महाराज अग्रसेन की जयंती गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में मनाई गई।

    Hero Image
    महाराज अग्रसेन के बताए मार्ग पर ही चलें

    मेरठ, जेएनएन। अग्रसमाज के प्रवर्तकऔर समाजवाद के प्रेरणास्रोत महाराज अग्रसेन की जयंती गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में मनाई गई। अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हम महाराज अग्रसेन के दिखाए मार्ग पर चलकर ही समाज को सुदृढ़ कर सकते हैं। समिति के संयोजक डा. सुबोध गर्ग ने कहा कि हम ऐसे आधुनिक मानवतावादी, लोकतांत्रिक और अहिसावाद के समर्थक और अग्र प्रर्वतक की संतानें हैं, जिन्होंने लोक मंगल ही किया। कार्यक्रम के अंत में केक काटा गया। कार्यक्रम में व्यापार संघ अध्यक्ष अजय गुप्ता, गिरीश बंसल और दिनेश गुप्ता भी उपस्थित रहे। वहीं, अग्रवाल समाज महासभा की ओर से गुरुवार को महाराज अग्रसेन की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम का आयोजन जिला अध्यक्ष संजीव अग्रवाल के निवास स्थान पर किया गया। महाराज अग्रसेन की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय गुप्ता ने महाराज अग्रसेन के जीवन के बारे में बताया और सदस्यों से उनके बताए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में धीरज गुप्ता, शिखा गुप्ता, पूनम जिंदल और रुचि गर्ग भी उपस्थित रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनोज सिंह का डिप्टी कलेक्टर पद पर बिजनौर तबादला : मेरठ विकास प्राधिकरण में तैनात विशेष कार्याधिकारी मनोज कुमार सिंह का बिजनौर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तबादला किया गया है। वह पिछले चार साल से प्राधिकरण में तैनात थे। यहां तहसीलदार के पद पर थे। दो साल पूर्व उनकी प्रोन्नति डिप्टी कलेक्टर के पद पर हुई थी। हालांकि इस पद के अनुरूप उनका स्थानांतरण अब हो सका है। मुआवजा निस्तारण, शुगर मिल प्रकरण में न्यायालय से एमडीए के पक्ष में निर्णय होने, गंगा नगर विस्तार में कब्जा प्राप्त करने आदि में उनका बतौर तहसीलदार अर्जन सराहनीय योगदान रहा था।