UP T-20 टीम के बाद प्रियम गर्ग इस टीम के भी बन सकते हैं कप्तान, भुवनेश्वर कुमार का नहीं हुआ चयन
उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम में मेरठ के पांच खिलाडिय़ों को मौका मिलने के बाद अब रणजी ट्राफी और विजय हजार ट्राफी में मेरठ के सात खिलाड़ी शामिल हैं। इसकी ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी के लिए उत्तर प्रदेश की सीनियर टीम के अंतिम 22 में मेरठ के पांच खिलाडिय़ों को मौका मिलने के बाद अब रणजी ट्राफी और विजय हजार ट्राफी के संभावित खिलाड़ियों में मेरठ के सात खिलाड़ी शामिल हैं। चर्चा है कि प्रियम गर्ग को ही इस टीम की कमान दी जा सकती है। वहीं भारतीय टीम के तेज गेंदबात भुवनेश्वर कुमार को टीम में जगह नहीं मिली है। उप्र क्रिकेट एसोसिएशन ने युवाओं पर ज्यादा भरोसा जताया है।
मेरठ के इन सात खिलाड़ियों को मिली है जगह
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को जारी संभावित 30 खिलाड़ियों की सूची में टी-20 टीम के कप्तान प्रियम गर्ग के साथ ही मेरठ के अन्य छह खिलाडिय़ों को भी शामिल किया गया है। इन खिलाड़ियों में भामाशाह पार्क में प्रशिक्षण करने वाले प्रियम गर्ग, समीर चौधरी, हरदीप सिंह और योगेंद्र डोयला हैं। इनके अलावा गांधी बाग में प्रशिक्षण करने वाले खिलाड़ियों में समीर रिजवी, सुनील कुमार और सौरभ कुमार हैं।
टी-20 टीम की कमान युवा खिलाड़ी को दिए जाने के बाद अब रणजी ट्राफी और विजय हजार टीम की कमान भी मेरठ के प्रियम गर्ग को ही मिलने की संभावना जताई जा रही है। इसी के साथ ही टीम में युवा खिलाड़ियों को भी अधिक से अधिक सथान दिया जा रहा है। युवा नेतृत्व के साथ ही युवा खिलाड़ियों की टीम को क्रिकेट के तीनों फार्मेट में साधने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों का चयन किया है। वहीं टी-20 में खेल रहे भुवनेश्वर कुमार का नाम रणजी व विजय हजार के संभावितों में नहीं हैं।
इससे साफ है कि इन दोनों टूर्नामेंट में युवाओं को ही पूरा मौका दिया जा रहा है। हालांकि इसमें कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो रणजी व टी-20 के लिए आयोजित कैंप के पहले चरण के बाद बाहर हो गए थे, लेकिन उन्हें संभावित खिलाड़यिों में स्थान मिला है। वहीं टी-20 के कैंप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ ऐसे खिलाड़ी भी थे जिन्हें न ही टी-20 टीम में स्थान मिला और न ही रणजी व विजय हजार के संभावितों में ही शामिल किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।