मेरठ में पार्षद जुबैर अंसारी की हत्या के बाद अपनी रकम को लेकर लोगों में बढ़ी चिंता
मेरठ पार्षद जुबैर अंसारी हत्याकांड सैंकड़ों लोगों को भूमि बेच एडवांस के नाम पर वसूली थी 14 करोड़ की रकम। जुबैर की हत्या के बाद सभी परेशान अफसरों से लगा रहे है रकम वापसी की गुहार ।

मेरठ, जेएनएन। पार्षद जुबैर अंसारी हत्याकांड में एक के बाद एक नया मोड सामने आ रहा है। जुबैर ने सैंकड़ों लोगों को भूमि एडवांस में बेचकर 14 करोड़ की रकम वसूली थी। जुबैर की हत्या के बाद भूूमि की खरीदारी को रकम देने वाले परेशान होने लगे है। जुबैर के भाई गुफरान ने दावा किया है कि सभी 14 करोड़ की रकम हाजी सौकत के बेटे दिलशाद को दी गई थी। ऐसे में इस रकम का देनदारी दिलशाद की होगी। पुलिस मानकर चल रही है कि रकम वापसी को लेकर कानून व्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है। ऐसे मेें रकम देने वाले सभी लोगों के नाम जुटाए जा रहे है।
यह है मामला
नौचंदी थाना क्षेत्र के ढवाई नगर निवासी जुबेर अंसारी ओवैसी की पार्टी एआइएमआइएम से पार्षद बने थे। शनिवार की सुबह पार्षद जुबेर अंसारी की शास्त्रीनगर स्थित आवास पर बाइक सवार दो युवकों ने ताबड़तोड़ गोली बरसाकर हत्या कर दी। जुबेर के भाई गुफरान ने श्यामनगर बीस फुटा रोड निवासी हाजी शौकत के बेटे
दिलशाद, शास्त्रीनगर के हाजी फतेहयाब, मोहनपुरी निवासी रविशंकर, उसके बेटे लक्ष्य और अक्षय और राजकुमार उर्फ रवि गुर्जर निवासी अब्दुल्लापुर, तथा जब्बार निवासी राधना से भूमि विवाद बताकर हत्या का शक जताया। पुलिस की जांच में भी भूमि विवाद की वजह से ही हत्या की गई है। उसके बाद हत्यारोपितों की
धरपकड़ की जा रही है। पुलिस के सामने शिकायत आने लगी है कि जुबैर ने बजौट, अब्दुल्लापुर और देहरादून में भूमित बेचकर एडवांस में सैंकड़ों लोगों से 14 करोड़ की रकम ले ली थी। अभी तक उक्त लोगों के नाम बैनामा नहीं हुआ है। ऐसे में उक्त सभी लोगों को अपने पैसे की चिंता सताने लगी है। जुबैर की हत्या के बाद
यह रकम कौन लौटाएगा। हालांकि जुबैर के भाई गुफरान ने सौकत के बेटे दिलशाद को रकम देने की बात कही थी। उसका कहना था कि पूरी रकम दिलशाद को दी गई है।
वहीं लोगों को रकम वापस करेंगे। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर वारदात का पर्दाफाश करने में लगी है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पूरे
मामले को सुलझाने के लिए पुलिस की टीम लगा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।