सौरभ की हत्या कर मुस्कान व साहिल ने मनाली में मनाई थी होली, रेव पार्टी में किया डांस
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या के बाद 13 दिनों तक हिमाचल प्रदेश के शिमला मनाली और कसोल में जश्न मनाया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच में एक से एक खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को कर्ण पिशाचिनी की सिद्धि के लिए तंत्र क्रिया करने के सबूत भी मिले हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ की निर्मम हत्या के बाद हत्यारोपी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने 13 दिनों में जमकर जश्न मनाया। तीन मार्च की रात हत्या कर सौरभ के चार टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से सील करने के बाद मुस्कान और साहिल शुक्ला चार मार्च को हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और कसोल पहुंचे।
54 हजार में 13 दिन के लिए कैब बुक की गई थी। पुलिस को दोनों के 13 दिन की टूर की कुछ वीडियो मिली हैं। वहीं, साहिल का घर अंधविश्वास और तंत्र-मंत्र क्रिया करने की ओर इशारा कर रहा है।
मामले की विवेचना दारोगा से हटाकर इंस्पेक्टर को सौंपी गई है। एएसपी इसकी मानीटरिंग करेंगे। चाकू, ड्रम और सीमेंट बेचने वालों के भी पुलिस ने बयान दर्ज किए हैं। मौज-मस्ती के तमाम वीडियो साेशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
रेव पार्टी में शामिल हुए, नशा किया
कसोल में सूखा नशा कर दोनों रेव पार्टी में शामिल हुए और जमकर डांस किया। मनाली में दोनों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेली और म्यूजिक सिस्टम पर डांस किया। इस दौरान उनके चेहरे पर हत्याकांड की जरा भी शिकन नहीं थी।
मुस्कान ने कैब चालक से साहिल के लिए केक मंगाया। केक काटकर भी डांस किया। पूरे घटनाक्रम को जानने के लिए मुस्कान, साहिल और सौरभ के अतीत को पुलिस ढूंढ रही है।
साथ ही सौरभ की हत्या करने के बाद शिमला, मनाली और कसोल के टूर की भी गतिविधियों को देखा जा रहा है। तीनों के फेसबुक, इंस्टाग्राम एकाउंट पर साइबर की टीम काम कर रही है।
तंत्र-मंत्र क्रिया की ओर भी इशारा
सौरभ हत्याकांड की सुई तंत्र-मंत्र क्रिया की ओर भी इशारा कर रहा है। माना जा रहा है शायद यह तंत्र क्रिया साहिल और मुस्कान कर्ण पिशाचिनी साधना के लिए कर रहे थे। मुस्कान ने अपनी मां कविता रस्तोगी से भी इस तंत्र साधना के बारे में पूछा था।
थाने में गिरफ्तारी के बाद भी कविता को साहिल शुक्ला ने बताया था कि 25 दिनों के बाद उनके पिता भी बच नहीं पाएंगे। साहिल के कहने भर से ही मुस्कान के नाना अनिल रस्तोगी को हार्ट अटैक पड़ गया।
माना जा रहा है कि सिद्धि हासिल कर साहिल अपनी मरी हुई मां और मुस्कान अपनी मरी हुई मौसी से बात करना चाहती थी।
एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि एक सप्ताह में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर दिया जाएगा। अभी तक मुस्कान के परिवार का इस हत्याकांड में कोई संलिप्तता नहीं मिली है। मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Saurabh Murder Case: पीहू के बर्थडे पर बेहद खुश था सौरभ, मुस्कान के साथ डांस का आखिरी वीडियो आया सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।