Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCS University Meerut : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में पहली मेरिट से प्रवेश शुरू, कालेजों में दिखी चहल-पहल

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Sep 2021 01:39 PM (IST)

    CCS University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में स्‍नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की कवायद शुरू हो गई है। इस बार नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए हैं लेकिन इस सत्र में कई कालेजों में छात्रों को कम विकल्प दिए गए हैं।

    Hero Image
    डीएन कालेज में मेरिट में अपना नाम देखते स्टूडेंट्स

    मेरठ, जागरण संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए पहली मेरिट जारी हो गई है। बुधवार से कालेजों और विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए छात्र- छात्राओं की चहल-पहल दिखने लगी है।

    नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश हो रहे प्रवेश

    स्नातक में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत प्रवेश हो रहे हैं। प्रवेश के लिए जारी पहली मेरिट में अपना नाम देखने के लिए शहर के सभी कालेजों में छात्र पहुंचे। पहले दिन कई कालेजों में प्रवेश की प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है। वहीं कुछ कालेज आनलाइन प्रवेश ले रहे हैं। विवि की ओर से एक अक्टूबर तक पहली मेरिट से प्रवेश होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी कम मिल रहे विकल्प

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालय में नई शिक्षा नीति के तहत स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश शुरू हुए हैं, लेकिन इस सत्र में कई कालेजों में छात्रों को कम विकल्प दिए गए हैं। फैकल्टी और विषय संयोजन कम होने की वजह से कई कालेजों ने नए कोर्स नहीं शुरू किए हैं। साथ ही विषय के संयोजन में भी ज्यादा बदलाव नहीं किया गया है। जिसकी वजह से स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र परंपरागत तरीके से ही बीए, बीएससी, बीकॉम के विषय चुन रहे हैं।

    विश्वविद्यालय परिसर में भी प्रवेश की प्रक्रिया शुरू

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में भी स्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हुई है। इस सत्र से विश्वविद्यालय परिसर में बीए, बीएससी के कुछ कोर्स में प्रवेश दिए जाएंगे। पहली मेरिट में जिन छात्र छात्राओं ने विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए विकल्प भरा था। मेरिट में नाम आने के बाद छात्रों के विश्वविद्यालय में प्रवेश लिए जा रहें हैं।

    अभी बहुत से छात्र नहीं भर पाए हैं फार्म

    चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में बहुत से छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन से रह गए हैं। ऐसे छात्र छात्राओं की ओर से विश्वविद्यालय से मांग की जा रही है कि दोबारा से रजिस्ट्रेशन खोला जाए। जिससे वह रजिस्ट्रेशन कर सकें। हालांकि विश्वविद्यालय की ओर से रजिस्ट्रेशन की तिथि दोबारा से खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन छात्रों की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय फिर से रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जा सकता है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner