Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीसीएसयू के छात्रों के लिए जरूरी खबर, एमएड में अब प्रवेश परीक्षा की मेरिट पर होंगे प्रवेश

    सीसीएसयू और संबद्ध कालेजों में अब एमएड पाठ्यक्रम में दाखिले प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी। सोमवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है। अब तक प्रवेश परीक्षा परिणाम में 10वीं 12वीं स्नातक और बीएड का वेटेज मिलाकर बनती थी मेरिट।

    By Taruna TayalEdited By: Updated: Tue, 14 Jun 2022 02:00 PM (IST)
    Hero Image
    सीसीएसयू में एमएड पाठ्यक्रम में दाखिले ।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Chaudhary Charan Singh University Meerut चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध कालेजों में अब एमएड पाठ्यक्रम में दाखिले प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगी। सोमवार को हुई प्रवेश समिति की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर सीसीएसयू एमएड में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करेगा। यह व्यवस्था इसी सत्र से लागू होगी। इस सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया अगस्त में होने की संभावना है। विश्वविद्यालय परिसर व संबद्ध कालेजों में एमएड में करीब 800 सीटें हैं। अब तक एमएड में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा पहले भी होती थी लेकिन छात्र-छात्राओं को कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और बीएड में मिले अंक का वेटेज दिया जाता था। इन सभी आंकड़ों के आधार पर मेरिट तैयार करने में अधिक समय लगता था जिससे प्रवेश प्रक्रिया में देरी होती थी। इसीलिए विश्वविद्यालय ने अब शैक्षणिक वेटेज को हटाकर केवल प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर ही एमएड में दाखिले करने का निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाभ भी, नुकसान भी

    अब तक पिछले एकेडमिक उपलब्धियों का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर प्रवेश मिलने का नुकसान होगा। वहीं बहुत से ऐसे अभ्यर्थी भी हैं जो स्कूल व कालेज स्तर पर अधिक पढ़ाकू भले न हो लेकिन बीएड-एमएड स्तर पर अच्छे परिणाम लाते हैं। ऐसे में यह व्यवस्था उनके लिए फायदेमंद होगी जो केवल प्रवेश परीक्षा में अच्छी मेरिट लाएंगे। इस व्यवस्था से प्रवेश प्रक्रिया में तेजी जरूर आएगी।

    16 और 17 जून को होगी यूपी-कैटेट 2022 प्रवेश परीक्षा, जोरों पर तैयारी

    मोदीपुरम : उत्तर प्रदेश कृषि एवं प्रौद्योगिकी प्रवेश परीक्षा (यूपी-कैटेट) 2022 16 और 17 जून को होगी। मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भाई कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलसचिव डा. डीके सिंह ने बताया कि बांदा कृषि विवि इस बार की यूपी-कैटैट परीक्षा करा रहा है। मोदीपुरम में कृषि विवि के पास नीलकंठ कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज सदर में दो सेंटर रखे गए हैं। जासं