गृह क्लेश के चलते पत्नी पर तेजाब फेंका
सरधना थाना क्षेत्र की गांव इकड़ी गांव निवासी विवाहिता गृह क्लेश के चलते लंबे समय से
मेरठ,जेएनएन। सरधना थाना क्षेत्र की गांव इकड़ी गांव निवासी विवाहिता गृह क्लेश के चलते लंबे समय से मायके में रह रही थी। आरोप है कि शनिवार को उसका पति अपने साथी के साथ उससे मिलने मायके पहुंचा था। जहां पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया। आनन-फानन में स्वजन झुलसी महिला को सीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। पीड़िता के स्वजन ने तहरीर दी है। वहीं, पुलिस ने घटना से इंकार किया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव निवासी युवती गुलस्तिा की शादी करीब तीन साल पहले मेरठ के एक मोहल्ला निवासी युवक से हुई थी। कुछ समय बाद आरोपित ससुरालियों ने विवाहिता को मायके छोड़ दिया था। शनिवार को आरोपित पति व एक अन्य युवक विवाहिता से मिलने उसके गांव पहुंचा। इसी दौरान दोनों की कहासुनी हो गई। इस पर आरोपित पति ने उस पर तेजाब फेंक दिया। शोर-शराबा होने पर ग्रामीणों ने दोनों को आरोपितों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वहीं, स्वजन युवती को सीएचसी ले गए। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया। उधर, इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया कि तेजाब फेंकने का कोई मामला नहीं है। दंपती में लंबे समय से विवाद चल रहा है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
दंपती का विवाद सुलझाने को थाने में सुनवाई: फलावदा थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक की पत्नी ने ससुरालियों पर मारपीट व देवर पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी थी। पुलिस ने शनिवार को दोनों पक्षों को थाने बुला लिया। दोनों पक्षों में समझौते को लेकर थाने पर घंटों वार्तालाप चला। प्रधान ने दोनों पक्षों को एक सप्ताह का समय देते हुए समयावधि में किसी भी पक्ष की भी गलती मिलने पर पुलिस कार्रवाई कराने की बात कही। जिस पर दोनों पक्ष लौट गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।