संघ कार्यालय पर हुआ आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग
भारतीय लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान अंतर्गत आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन गु
मेरठ,जेएनएन। भारतीय लोक शिक्षा परिषद के एकल अभियान अंतर्गत आचार्य मासिक अभ्यास वर्ग का आयोजन गुरुवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय पर किया गया, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर के प्रति जागरूक किया गया और बचाव के विषय में जानकारी दी।
अभ्यास वर्ग का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके संच अध्यक्ष मोहित रस्तोगी गोविन्दपुरी ने किया। मासिक अभ्यास वर्ग में मोहित रस्तोगी गोविन्दपुरी ने कोरोना की तीसरी लहर के बचाओ के बारे में बताया और बच्चों पर विशेष ध्यान रखने के लिये जागरुक किया। इस मौके पर अंकित कुमार व कल्याण रहे। संचालन संच परीक्षितगढ़ प्रमुख अक्षय कुमार व अंचल लक्ष्मी नगर के गतिविधि प्रमुख विपिन कुमार ने किया। उन्होंने बचाव उपायों का पालन कर सुरक्षित रहने पर बल दिया। इस मौके पर हस्तिनापुर एवं परीक्षितगढ़ के आचार्य मौजूद रहे। आचार्य आसाराम, आचार्य तपेंद्र, आचार्य आंचल, शिवानी, पूनम, पूजा, रेनू, रितु और वंदना त्यागी सीमा यादव, आंचल अनुज कुमार आदि मौजूद रहे।
धरना-प्रदर्शन की सफलता को जनसंपर्क: रालोद नेताओं ने 28 अगस्त को तहसील मुख्यालय पर होने वाले धरना प्रदर्शन को लेकर गुरुवार को गांवों में जनसंपर्क किया।
जनसंपर्क दौरान गांव नारंगपुर में रालोद के किरनपाल के आवास पर नुक्कड़ सभा में संगठन के पश्चिमी उप के एससी एसटी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खजूरी ने बताया कि किसानों कि विभिन्न मांगों को लेकर 28 अगस्त को धरना दिया जाएगा। उन्होंने धरने को सफल बनाने का आह्वान किया। रालोद नेताओं ने इससे पूर्व गांव गेसूपुर, अहमदपुरी, अमरपुर, खजूरी, खटकी सोना आदि गांवों में जनसंपर्क धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने का आह्वान किया।
जनसंपर्क अभियान में अभिजीत सिंह, सिटू, धर्मपाल, राजेंद्र, प्रदीप, रणवीर, अक्षय, ओसामा, कुलदीप, कृष्ण त्यागी, संजय जाटव, बिजेंद्र भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।