Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Crime News: पीएम-सीएम पर टिप्पणी करने का आरोपित अस्पताल से फरार, स्वजन भी ताला डालकर भागे

    मेरठ में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करने के आरोपी इरशाद खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज होते ही वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फरार हो गया। उसके परिवार वाले भी घर पर ताला लगाकर भाग गए हैं। पुलिस की तीन टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। हिंदू संगठनों ने आरोपी पर रासुका लगाने की मांग की है। पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:17 AM (IST)
    Hero Image
    Meerut News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर इंटरनेट पर वीडियो प्रसारित करने वाला आरोपित मुकदमा दर्ज होते ही मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से फरार हो गया। वहीं, आरोपित के स्वजन भी अपने घर पर ताला लगाकर फरार हो गए। पुलिस की तीन टीमें आरोपित की तलाश में जुटी है। हिंदू संगठन के लोगों ने आरोपित पर रासुका की कार्रवाई की मांग उठाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव औरंगाबाद रसूलपुर निवासी इरशाद पुत्र इमरान ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करते हुए अपना एक वीडियो बनाया था। आरोपित नेन वीडियो को इंटरनेट पर प्रसारित कर दिया था।

    वीडियो को देखकर हिंदू संगठन के लोगों में आक्रोष फैल गया था। जिसके बाद हिंदू संगठन के निशांत चौहान सहित मैनपाल चौहान, रवि, विकास, संजय व अन्य सदस्य भावनपुर थाने पहुंचे। हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी की मांग की।

    पुलिस ने इरशाद खान के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा

    पुलिस ने मैनपाल चौहान की तहरीर पर आरोपित इरशाद खान के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने आरोपित को तलाश किया तो पता चला कि वह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। पुलिस टीम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची तो आरोपित वहां से फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस ने आरोपित के घर पर दबिश दी तो उसके स्वजन भी ताला लगाकर भाग चुके थे।

    थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि आरोपित की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।