कालेज जाती युवती को अगवा करने के मामले में युवक गिरफ्तार, मेरठ पुलिस को अन्य आरोपितों की भी तलाश
इंस्पेक्टर दौराला के अनुसार दौराला थाना क्षेत्र स्थित गांव निवासी युवती को अगवा कर लिया गया था। एक दिन बाद स्वजन ने बड़ौत के गांव खेड़ा इस्लामपुर निवासी विनीत कुमार को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था।

मेरठ, जागरण संवाददाता। दौराला के गांव से कुछ दिन पूर्व युवती को अगवा करने वाले नामजद आरोपित को पुलिस ने बड़ौत से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अगवा युवती को पहले ही बरामद कर चुकी है। युवती ने पुलिस और कोर्ट में आरोपित के खिलाफ ही बयान दिए थे।
यह है मामला
इंस्पेक्टर दौराला नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित एक गांव निवासी युवती को कालेज जाते हुए अगवा कर लिया गया था। स्वजन ने तलाश किया, मगर युवती का पता नहीं चल पाया। एक दिन बाद स्वजन ने बड़ौत के गांव खेड़ा इस्लामपुर निवासी विनीत कुमार को नामजद करते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस टीम ने उसके दो दिन बाद ही युवती को दिल्ली से बरामद कर लिया, जबकि आरोपित फरार था। सूचना के बाद पुलिस टीम बड़ौत पहुंची और नामजद आरोपित को धर दबोचा। पुलिस टीम अभी उन अज्ञात आरोपितों की तलाश कर रही है, जिन्होंने आरोपित का सहयोग किया था।
सिवाया टोल प्लाजा पर रोडवेज बस ने युवक को टक्कर मारी
मेरठ, जागरण संवाददाता। सिवाया टोल प्लाजा के नजदीक भराला झाल के पास सोमवार को रोडवेज बस की टक्कर से पैदल सड़क पार कर रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बस की टक्कर से युवक करीब दस फिट दूर गिरा। राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। मौके से भाग रहे बस चालक को भीड़ ने धर दबोचा और धुनाई कर दी। टोल कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने बस कब्जे में ली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।