Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे आरोपी को लगी गोली, पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

    Updated: Tue, 08 Oct 2024 09:17 AM (IST)

    मेरठ में गैंगस्टर एक्ट के तहत फरार चल रहे एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया है। उसके पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। आरोपी पर मेरठ में 12 मुकदमे दर्ज हैं।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले मे मंगलवार सुबह पुलिस व गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में फरार चल रहे अरशद के पैर में गोली लगी है। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार सुबह करीब पांच बजे थाना जानी नहर पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी मोटर साइकिल से सवार एक शख्स आता हुआ दिखा। वह पुलिस को देखते ही गाड़ी मोड़कर भागने लगा। पुलिस को शक होने पर उसका पीछा किया तो बागपत-मेरठ रोड से लगभग 250 मीटर दूर उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह भागने लगा।

    पुलिस द्वारा रोकने पर उसने फायर झोंक दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें उसके पैर में गोली लगी है। मेरठ पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।

    गैंगस्टर एक्ट में फरार चल रहे अरशद के पास एक 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस व मोटर साइकिल बरामद हुई है। आरोपी पर मेरठ में 12 मुकदमे दर्ज हैं।