Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut Accident: ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत, रोहटा में दर्दनाक सड़क हादसा

    मेरठ-बड़ौत मार्ग पर रोहटा ब्लॉक के पास शनिवार सुबह एक हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। ये हादसा तब हुआ जब युवक सड़क पार कर रहे एक राहगीर को बचाने की कोशिश कर रहे थे और उनकी बाइक ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक केठवाड़ी गांव के रहने वाले थे।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 12 Jul 2025 09:47 AM (IST)
    Hero Image
    बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलटा ट्रैक्टर। जागरण

    संवाद सूत्र जागरण,रोहटा/मेरठ। Meerut Accident: थाना क्षेत्र के रोहटा ब्लॉक के गेट के सामने शनिवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने सामने से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत गई। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैथवाड़ी गांव निवासी 22 वर्ष शहजाद पुत्र अलाउद्दीन, 19 वर्षीय अरशद पुत्र रहीश व 18 वर्षीय रोजू पुत्र अब्दुल एक बाइक पर सवार होकर मेरठ की ओर से बड़ौत की तरफ को जा रहे थे। जब वह लगभग साढ़े सात बजे रोहटा ब्लाक के गेट के पास पहुंचे। उसी दौरान एक राहगीर सड़क पर करने लगा। जैसे ही बाइक सवार ने राहगीर को बचाने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ईंटों से भरे ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और कुचल दिया। इसके बाद तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

    वहीं, आसपास के लोगों को आता देख चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    टक्कर मारने के बाद सड़क पर पलट गया ईंटों से भरा ट्रैक्टर

    ग्रामीणों ने बताया कि ईंटों से भरे ट्रैक्टर की रफ्तार काफी तेज थी। जब बाइक में टक्कर मारी। आरोपित चालक का स्टेयरिंग से नियंत्रण हट गया और ईंटों से भरा ट्रैक्टर सड़क पर ही पलट गया।

    हादसे के बाद का मंजर देख लोग सहमे

    हादसे के सड़क पर जहां एक तरफ ईंटे बिखरी हुई थी। वहीं, तीनों की मौत के बाद सड़क खून से लाल हो गई। जिसे देख लोग सहम उठे।

    कांवड़ पटरी मार्ग से लगभग साढ़े साढ़े चार किलोमीटर पहले हुआ हादसा

    कांवड़ यात्रा के दौरान उच्चाधिकारियों ने निर्देश जारी कर रखे हैं। तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाई जाए। इसके बाद भी तेज रफ्तार भारी वाहनों की गति पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि जिस मार्ग से ईंटों से भरा ट्रैक्टर आ रहा था। वहां पर पुलिस चौकी होने के साथ कई जगह पुलिस भी तैनात रहती है। लेकिन किसी भी पुलिसकर्मी की तेज रफ्तार ट्रैक्टर पर नजर नहीं गई।

    तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रैक्टर के चालक को पकड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। तहरीर मिलते ही जांच के मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। नीरज सिंह बघेल, थाना प्रभारी रोहटा।