Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर: सड़क हादसों में बाइक सवार युवक और महिला की मौत

    By Parveen VashishtaEdited By:
    Updated: Wed, 01 Jun 2022 12:02 PM (IST)

    Accident in Bijnor बिजनौर के चंदक में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। रेहड़ क्षेत्र में 55 वर्षीय महिला का शव मिला। बताया गया कि वह मानसिक रूप से कमजोर थी और मंगलवार रात घर से निकल गई थी।

    Hero Image
    सड़क हादसों में बाइक सवार और महिला की मौत

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। रेहड़ क्षेत्र में सड़क पर एक महिला का शव मिला। माना जा रहा है कि उसकी अज्ञात वाहन की टक्‍कर से मौत हुई। उधर, चंदक के पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुचला हुआ था शव   

    रेहड़ थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क दुर्घटना में कुचला हुआ एक महिला का शव मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस व महिला के स्वजन भी ढूंढते हुए पहुंचे। महिला की पहचान 55 वर्षीय माया देवी पत्नी हरि सिंह निवासी गांव मानियावाला थाना अफजलगढ़ के रूप में हुई है। स्वजन बिना किसी कार्रवाई के शव अपने साथ ले गए। बताया गया है कि महिला मानसिक रूप से कमजोर थी और वह मंगलवार रात किसी तरह घर से निकल गई थी। पहले भी वह कई बार कई किलोमीटर पैदल अफजलगढ़ और रेहड़ क्षेत्र के आसपास घूमती रहती थी।

    ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार की मौत 

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। मंडावर थाना क्षेत्र के चंदक के पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर की टक्कर से मंगलवार रात बाइक सवार युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक की पहचान मंडावर थाना क्षेत्र के गांव खुराहेडी निवासी अतुल पुत्र हुकुम सिंह के तौर पर हुई। 

    विवाहिता की मौत के मामले में पति समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। नहटौर क्षेत्र ग्राम नन्हेड़ा में विवाहिता की जहर खाने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने में लगी है। क्षेत्र के ग्राम नन्हेड़ा निवासी रोहित शर्मा पुत्र अजय शर्मा की शादी 10 वर्ष पूर्व ग्राम बिसाट थाना हल्दौर निवासी अजीत शर्मा की पुत्री पायल से हुई थी। बीते शनिवार शाम पायल ने घर में रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे बिजनौर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां से उसे एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया था, जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। मृतका की मां उषा शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर पति रोहित शर्मा, ससुर अजय शर्मा, देवर मोहित शर्मा पर मानसिक उत्पीड़न, मारपीट कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया था। प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि तहरीर के आधार पर पति रोहित शर्मा, ससुर अजय शर्मा व देवर मोहित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।