आनलाइन अंतरराष्ट्रीय आलमी मुशायरा व कवि सम्मेलन का कल से मेरठ में आगाज, ये 500 शायर करेंगे प्रतिभाग
अंतरराष्ट्रीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें दुनियाभर से करीब पांच सौ कवि व शायर हिस्सा लेंगें। कार्यक्रम के पीआर मैनेजर कस्बा निवासी शा ...और पढ़ें

मेरठ, जेएनएन। मंगलवार से आनलाइन अंतरराष्ट्रीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें दुनियाभर से करीब पांच सौ कवि व शायर हिस्सा लेंगें।
कार्यक्रम के पीआर मैनेजर कस्बा निवासी शायर शाहिद मिर्जा ने बताया कि मंगलवार को दस बजे से आनलाइन मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन हयात के नाम से शुरू होगा। इसमें दुनियाभर से पांच सौ कवि भाग लेंगे। युवा शायर तारीफ नियाजी व क्रिएटिव डायरेक्टर आरिफ अहमद के संयोजन में प्रतिदिन चार से पांच सत्र चलेंगे। गुरुवार रात का सत्र डा. राहत इंदौरी व अगले दिन रात का सत्र नौ बजे से गीतकार स्व. डा. कुंवर बेचैन को समर्पित किया जाएगा। यह आयोजन इंडिया बुक आफ रिकार्ड में दर्ज किया जाएगा। चौथे दिन रात को शायर रियाज सागर की निजामत में सम्मेलन होगा।
मुशायरों के मंच पर अब्बास ताबिश, फरहत एहसास, ताहिर फराज, जौहर कानपुरी, पापुलर मेरठी, मंसूर उस्मानी, अकील नोमानी, मंजर भोपाली, सागर त्रिपाठी, अफजल मंगलौरी, मलिकजादा जावेद और रियाज आदि रहेंगे। रात को स्टार सत्र में समय मिलने पर पंकज उधास, हरिहरन, जानी लिवर, सुनील पाल आदि जुड़ेंगे। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब व फेसबुक पेज प्वाइंट्री वल्र्ड पर दिखाया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।