Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम धोबियों को भी मिले अनुसूचित जाति का आरक्षण

    By Edited By:
    Updated: Mon, 17 Sep 2012 01:13 AM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    मेरठ : हिंदू धोबियों की तरह प्रदेश में 50 लाख मुस्लिम धोबियों को भी अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा है? नौचंदी ग्राउंड के पटेल मंडप में हुए भारतीय मुस्लिम धोबी समाज कल्याण समिति के महासम्मेलन में दूर-दराज से आए वक्ताओं ने यह टिप्पणी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने भरोसा दिलाया कि इस बाबत मुख्यमंत्री से बात होगी ताकि मुस्लिम धोबी समाज को भी अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ मिले। उन्होंने कहा कि मेरठ नगर निगम में ही नही प्रत्येक स्थानीय निकाय व ग्राम पंचायत में धोबी घाट के लिए पट्टे आवंटित करने का मामला वह कैबिनेट में रखेंगे ताकि इस बाबत शासनादेश जारी हो।

    समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू भारती, प्रदेश अध्यक्ष जमीर फौजी ने कहा कि हिंदू धोबियों की संख्या प्रदेश में तीन लाख से अधिक नहीं है, फिर भी उन्हें अनुसूचित जाति आरक्षण का लाभ मिल रहा है पर मुस्लिम धोबी के लिए ऐसा नहीं है। पूर्व में धोबियों को घाट के लिए पट्टे आवंटित किए जाते थे, जो बंद कर दिए गए। उन्हें पट्टे आवंटित किए जाए और समाज के बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था की जाए। राष्ट्रीय महासचिव यूसुफ की अध्यक्षता में हुए इस सम्मेलन को मौ. इस्लाम अंसारी, जुबेर अहमद, हनीफ, शमशाद, डा. नजबुद्दीन आदि ने संबोधित किया। संचालन शमसुद्दीन ने किया। उन्होंने अपनी पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मंत्री शाहिद मंजूर को दिया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर