प्रदेश स्तरीय रोजगार मेले में 3147 युवाओं को मिला जॉब Meerut News
परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल की ओर से प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया।
मेरठ, जेएनएन। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय मेरठ मंडल की ओर से प्रदेश स्तरीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ श्रम एवं सेवायोजन विभाग मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया। मेले में शामिल कंपनियों ने विभिन्न चरणों के बाद 3,147 युवाओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया है। इस अवसर पर मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि सेवायोजन पोर्टल के जरिए युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रदेश के सभी 75 जिलों में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है।
सरकारी क्षेत्र में भी सेवायोजन से नियुक्ति
मंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों के साथ ही अब सरकारी क्षेत्र में भी नियुक्ति के नाम सेवायोजन पोर्टल से अभ्यर्थियों के नाम मांगे जाएंगे। इसलिए सभी अभ्यर्थियों को सेवायोजन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन प्रमुखता से कराना चाहिए। उन्होंने सपा सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पांच साल में पिछली सरकार ने दो लाख युवाओं को रोजगार मिला था, जबकि वर्तमान सरकार तीन साल में करीब साढ़े तीन लाख युवाओं को रोजगार दे चुकी है और पांच साल में छह लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य है। इस मौके पर सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय टीएन तिवारी, एमआइटी के चेयरमैन विष्णु शरण अग्रवाल, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ आलोक चौहान और मेला प्रभारी राजीव सप्रा उपस्थित रहे।
10 हजार से अधिक ने लिया भाग
रोजगार मेले में 10 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया। मेले में 66 कंपनियां शामिल हुईं और युवाओं को साक्षात्कार प्रक्रिया में जरूरत के अनुरूप शामिल किया। इसमें बीटेक, डिप्लोमा, आइटीआइ, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, फार्मेसी, परास्नातक एवं प्रधानमंत्री कौशल योजना वाले छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। रोजगार मेंले में शनिवार को कुल 8,532 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार हुआ। नौकरी के लिए पत्र मिलते ही युवाओं के चेहरे पर चमक आ गई। नौकरी का स्वीकृति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने खुशी जाहिर की।
इन पदों के लिए हुआ साक्षात्कार
युवाओं ने टेक्नीशियन, ट्रेनी, वैल्यू बैंकर्स, टेलीकॉलर, सेल्स एंड सर्विस कंसलटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डिलीवरी ब्वॉय, कस्टमर सपोर्ट, एचआर एंटरप्रेन्योर, डिजिटल टेक्नीशियन आदि पदों के लिए साक्षात्कार दिया। रोजगार मेले में अधिकतम पैकेज एक लाख से 5.88 लाख रुपये सालाना रहा।
ये कंपनियां हुईं शामिल
रोजगार मेले में एलआइसी, यूरेका फोर्ब्स, टीएनएस, ट्रेलर्स एलिवेटर, जस्ट डायल, अमेजॉन, कॉग्निजेंट, एमआरएल टायर्स लिमिटेड, रॉयल एनफील्ड, आइसीआइसीआइ बैंक, लार्सन एंड टबरे, न्यू यूनिकेयर हेल्थ सॉल्यूशन, कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड, नवभारत फर्टिलाइजर, कल्याणी सोलर पावर, टेक महिंद्रा, एसएसटेक सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड आदि रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।