Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CCSU: चौधरी चरण सिंह विवि से 24 कालेजों को नई मान्यता मिली, जानिए बैठक के अन्‍य निर्णय भी Meerut News

    By Prem BhattEdited By:
    Updated: Tue, 10 Nov 2020 07:50 AM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विवि के बृहस्पति भवन में कार्यपरिषद की बैठक में सत्र 2020-21 में कोई पैनल नहीं बनाने का निर्णय भी लिया गया है। कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 शोधार्थियों को शोध उपाधि देने का भी निर्णय लिया गया।

    चौधरी चरण सिंह विवि में कार्यपरिषद की बैठक में कई फैसले लिए गए।

    मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि ने 24 कालेजों को नई संबद्ध्ता देने का निर्णय किया है। इन कालेजों में संचालित कोर्स में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी पंजीयन भी करा सकेंगे। विवि ने इसके साथ ही सत्र 2020-21 के लिए किसी भी कालेज को नई संबद्धता देने के लिए कोई भी पैनल गठित नहीं करने का भी निर्णय लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हुआ बैठक में

    सोमवार को विवि के बृहस्पति भवन में कार्यपरिषद की बैठक में इस पर निर्णय लिया गया। कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 15 शोधार्थियों को शोध उपाधि देने का भी निर्णय लिया गया। विवि में सेल्फ फाइनेंस के तहत शैक्षणिक और गैरशैक्षणिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों का लिफाफा भी खुला। कुछ शिक्षकों के पदोन्नति पर भी मुहर लगाई गई। बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी सुशील कुमार, परीक्षा नियंत्रक डा. अश्वनी कुमार, प्रो. बीरपाल, प्रो. एसएस गौरव, प्रो. जयमाला, प्रो. एवी कौर आदि रहे।

    प्रो जगबीर भारद्वाज के खिलाफ जांच बैठी

    चौधरी चरण सिंह विवि के शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जगबीर भारद्वाज के खिलाफ कार्यपरिषद ने जांच समिति गठित कर दी है। प्रो. भारद्वाज पर कई तरह की अनियमितता का आरोप है। जिसमें उन्होंने बुलंदशहर जतन स्वरूप कालेज सिकंदराबाद में अपने भाई को बीएड सेल्फ फाइनेंस में शिक्षक चयनित किया था। भारद्वाज चयन समिति के सदस्य होते हुए भी अपने भाई का चयन किया। यही नहीं योग्यता न होने के बाद भी अपने भाई को प्रयोगात्मक परीक्षा में परीक्षक भी बना दिया। कुलपति प्रो. एनके तनेजा ने इस घोर अनियमितता मानते हुए तीन सदस्य की जांच गठित कर दी है। जांच समिति में एसएस गौरव, बीरपाल सिंह, सुधीर कुमार को शामिल किया गया है।

    इनका हुआ चयन

    विवि ने पिछले सप्ताह कई पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार लिया था। उन सभी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है। इसमें आइबीएस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पर रवि प्रकाश, शिवानी, आफिस सुपरीटेंडेंट पर अनुज कुमार, कंप्यूटर आपरेटर शिवम त्यागी, होमसाइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर निधि चौधरी, छोटूराम इंजीनियरिंग कालेज में असिस्टेंट प्रोफेसर सौरभ गौड़, डिप्टी डायरेक्र डा. धर्मेंद्र कुमार, कंप्यूटर सेंटर में सीनियर प्रोग्रामर अनिमेष कुमार, दुर्गा भाभी हास्टल में आफिस सुपरीटेंडेंट निधि गर्ग, मेट्रन ममता सैनी, रमिता, मीनाक्षी, विधि में लाइब्रेरी सहायक तरुण कुमार, अन्य विभागों में आफिस असिस्टेंट रूबी चौधरी, साहिल तरीका, ललित, मयंक, राहुल, विशाल और चतुर्थ श्रेणी में सुमित शर्मा, सागर सिंह पटवाल, आकाश, आदेश, दीपक, शुभम का चयन हुआ है।

    प्रोफेसर बने विकास शर्मा

    सीसीएसयू में अंग्रेजी विभाग में डा. विकास शर्मा का प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति हो गई है। चयन समिति की अनुशंसा पर उन्हें दो मई 2018 से प्रोफेसर माना गया है। विवि में आने से पहले वह डीएवी कालेज बुलंदशहर में प्राचार्य रह चुके हैं।