पंजाब सरकार का पुतला फूंककर जताया विरोध
सरधना कस्बे के देवी मंदिर के पास आंबेडकर द्वार पर आम नागरिकों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को लोग मंगू प्रधान के नेतृत्व में देवी मंदिर के सामने आंबेडकर द्वार पर एकत्र हुए और पंजाब कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका।

मेरठ, जेएनएन। सरधना कस्बे के देवी मंदिर के पास आंबेडकर द्वार पर आम नागरिकों ने पंजाब सरकार का पुतला फूंका। गुरुवार को लोग मंगू प्रधान के नेतृत्व में देवी मंदिर के सामने आंबेडकर द्वार पर एकत्र हुए और पंजाब कांग्रेस सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने बताया कि बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब गए थे। आरोप है कि इस दौरान षड्यंत्र कर उनकी सुरक्षा में सेंध हुई। ऐसे में आमनागरिक पंजाब कांग्रेस सरकार को माफ नहीं करेगा। राजकुमार शर्मा, दीपक अरोरा, संजीव त्यागी, मनमोहन त्यागी, शंकर लोधी, संजीव कुमार, अनिल चौधरी, रामवीर चौधरी व तेजवीर आदि मौजूद रहे।
मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग : सरधना थाने क्षेत्र के कालंद का रहने वाला युवक गुरुवार को थाने पहुंचा, जहां उसने मारपीट के आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की।
कालंद निवासी शाहनजर ने बताया कि गत दिनों वह कहीं किसी काम से बाहर गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी मुस्कान घर में थी। आरोप है इसी बीच गांव निवासी दंपती व उनके पुत्र और पुत्री आए और किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी थी। जिसमें वह घायल हो गई थी। पीड़ित ने बताया कि वह चार माह के गर्भ से थी। पीड़िता के पति ने पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित का आरोप है कि इस मामले में तहरीर दे दी गई थी, लेकिन आरोप है कि पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। वहीं, पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
- - - - - - - - - - - -
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।