Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजनौर के रहने वाले दारोगा का बरेली में हृदय गति रुकने से निधन

    By Prem Dutt BhattEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jan 2022 01:15 PM (IST)

    Sub Inspector Died संभल से बरेली के लिए प्रोन्नत हुए दारोगा सोमपाल सिंह का पुलिस लाइन बरेली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। दारोगा सोमपाल मूल रूप से बिजनौर के हीमपुर दीपा के रहने वाले थे। एक जनवरी को वे कमरे में मृत मिले थे।

    Hero Image
    बिजनौर के दारोगा का बरेली में निधन हो गया।

    बिजनौर, जागरण संवाददाता। Sub Inspector Died आठ दिन पूर्व जनपद संभल से बरेली के लिए प्रोन्नत हुए दारोगा सोमपाल सिंह 58 वर्ष का पुलिस लाइन बरेली में हृदय गति रुकने से निधन हो गया। वह बिजनौर के हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव उलेढ़ा के मूल निवासी थे। सोमपाल सिंह 1 जनवरी 2021 को रात्रि बरेली पुलिस लाइन की बैरिक में सोए थे। जो प्रात: होने पर कमरे में मृत मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धांजलि अर्पित की

    बरेली में पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद रविवार की रात्रि उनका शव पैतृक गांव उलेढ़ा पहुंचा। पुलिस लाइन बिजनौर के एचसीपी प्रेमपाल की मौजूदगी में पुलिस बल ने गंगा तट गंज पर उन्हें शोक सलामी दी। इसके पश्चात स्वजनों ने उनका अंतिम संस्कार गंगा तट गंज पर कर दिया। इस दौरान काफी संख्या में मौजूद क्षेत्रवासियों ने शोक श्रद्धांजलि अर्पित की।

    यह बताया स्‍वजन ने

    स्वजन के अनुसार आठ दिन पूर्व संभल में एचसीपी पद पर तैनात सोमपाल सिंह की प्रोन्नति जनपद बरेली के लिए पुलिस सब इंस्पेक्टर पद पर हुई थी। जहां उन्होंने एक जनवरी को पुलिस लाइन बरेली में आमद करा ली थी। इस बीच उनका हृदय गति रूकने से निधन हो गया। स्वर्गीय सोमपाल सिंह अपने पीछे शादीशुदा एक पुत्र और तीन पुत्रियां पत्नी ओमवती सहित पूरा परिवार छोड़ गए हैं। वह बेहद मिलनसार एवं हंसमुख पुलिस अधिकारी थे।