Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैराना बार चुनाव के लिए किया गया नामांकन पत्र दाखिल, इस तिथि को होगा मतदान

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Thu, 16 Dec 2021 04:54 PM (IST)

    बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि 23 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना होगी। अध्यक्ष व महासचिव सहित नौ पदों के लिए मतदान संपन्न होगा। महासचिव पद के लिए जावेद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

    Hero Image
    बार चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल।

    शामली, जेएनएन। बार एसोसिएशन कैराना के वार्षिक चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जबकि 23 दिसंबर को मतदान एवं मतगणना होगी। अध्यक्ष व महासचिव सहित नौ पदों के लिए मतदान संपन्न होगा। महासचिव पद के लिए जावेद अली ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को चुनाव आयुक्तगण ईशपाल सिंह, ब्रह्मपाल सिंह चौहान, सैयद मुख्तार हुसैन, राजबीर सिंह व नीरज चौहान एडवोकेट ने बार एसोसिएशन कैरानाा की वर्ष 2022 की वार्षिक कार्यकारिणी के गठन हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की है। इसके तहत बार भवन में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसमे शुक्रवार को सुबह दस बजे से दोपहर बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री एवं प्रस्तुत किए जाएंगे। 18 दिसंबर को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी एवं आपत्ति दर्ज की जाएगी।

    जबकि बीस दिसंबर को एक बजे से चार बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी हो सकेगी। 23 दिसंबर को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा। इसी क्रम के चलते बार महासचिव पद के लिए जावेद अली ने नामांकन पत्र खरीद कर सेट पूरा कर दाखिल किया। अन्य पदों के लिए भी पत्र खरीदे जा रहे है।