Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में बढ़े 207 मतदेय स्थल, अब 2947 स्थलों पर होगा मतदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 21 Oct 2021 12:57 AM (IST)

    जनपद की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों को लेकर भ्बदलाव है।

    Hero Image
    जनपद में बढ़े 207 मतदेय स्थल, अब 2947 स्थलों पर होगा मतदान

    मेरठ, जेएनएन। जनपद की सभी सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केंद्र व मतदेय स्थलों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का अनुमोदन जिला प्रशासन को प्राप्त हो गया है। अनुमोदन के बाद मतदेय स्थल व मतदान केंद्रों की नवीन सूची को वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। जनपद में इस बार 207 नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपजिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि जनपद की सभी सातों विधानसभा क्षेत्र में मतदेय स्थल व मतदान केंद्रों की सूची तैयार कर ली गई है। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदन प्राप्त होने के बाद सूची को वेबसाइट द्वद्गद्गह्मह्वह्ल.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर अपलोड कर दिया गया है। इस बार सातों विधानसभा क्षेत्र में कुल 2947 मतदेय स्थल व 1171 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा।

    डीएम ने संसदीय व विस क्षेत्रों का किया उपबंध

    जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम के. बालाजी ने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के उपबंधों के अनुसरण में संसदीय व विस निर्वाचन क्षेत्रों का उपबंध किया है। इसमें लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 11-बागपत समाविष्ट विस निर्वाचन क्षेत्र 43-सिवालखास, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 03-मुजफ्फरनगर समाविष्ट विस निर्वाचन क्षेत्र 44-सरधना, लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04-बिजनौर समाविष्ट विस निर्वाचन क्षेत्र 45-हस्तिनापुर, और लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र तथा 10-मेरठ समाविष्ट विस निर्वाचन क्षेत्र 46-किठौर, 47-मेरठ कैंट, 48-मेरठ व 49-मेरठ दक्षिण मतदान केंद्रों का उपबंध किया है।

    - - - - - - - - - - -

    विस क्षेत्र मतदेय स्थल मतदान केंद्र

    43-सिवालखास 394 185

    44-सरधना 402 181

    45-हस्तिनापुर 391 190

    46-किठौर 417 176

    47-मेरठ कैंट 467 143

    48 मेरठ 351 130

    49-मेरठ दक्षिण 525 166