Move to Jagran APP

Meerut News: छात्र ने तमंचा कनपटी से सटाकर मारी गोली, मौत; सामने आई ये वजह

मैनापूठी और करनावल के बीच जंगल में ट्यूबवेल के पास उत्तम का शव मिला। सूचना पर सरूरपुर पुलिस और सीओ सरधना भी मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार उत्तम ने आत्महत्या की है। उसने 315 बोर का तमंचा कनपटी पर रखकर गोली मारी है। फोरेसिंक जांच में भी सामने आया है कि गोली सटाकर मारी गई है।

By sushil kumar Edited By: Vinay Saxena Published: Wed, 22 May 2024 01:44 PM (IST)Updated: Wed, 22 May 2024 01:44 PM (IST)
बाइक की जांच करती पुल‍िस और फॉरेंसिक टीम।

संवाद सहयोगी, सरूरपुर। मेरठ के सरूरपुर में किसान के इकलौते बेटे ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बीमारी की वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।

मैनापूठी गांव निवासी मनोज कुमार के दो बेटी और एक 17 वर्षीय बेटा उत्तम था। उत्तम सरधना-बिनौली रोड स्थित द्रोण पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र था। मंगलवार की शाम उत्तम घर से बाइक लेकर खेत में जाने के लिए निकला था। उसना अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। काफी देर तक जब वह खेत से घर नहीं लौटा तो स्वजन ने उसके मोबाइल पर काल की। मोबाइल की घंटी घर के अंदर बजी। इसके बाद परिवार के लोग उत्तम की तलाश के लिए खेतों की तरफ गए।

जंगल में ट्यूबवेल के पास म‍िला शव 

मैनापूठी और करनावल के बीच जंगल में ट्यूबवेल के पास उत्तम का शव मिला। सूचना पर सरूरपुर पुलिस और सीओ सरधना भी मौके पर पहुंच गए। एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, उत्तम ने आत्महत्या की है। उसने 315 बोर का तमंचा कनपटी पर रखकर गोली मारी है। फोरेसिंक जांच में भी सामने आया है कि गोली सटाकर मारी गई है। उसकी बाइक ट्यूबवेल से 60 मीटर की दूरी पर खड़ी थी, चाबी उत्तम की जेब में थी।

स‍िर में दर्द से परेशान था उत्तम    

इंस्पेक्टर अखिलेश गौड़ ने बताया कि बीमार रहने की वजह से उत्तम खुद से आत्मग्लानि करने लगा था। उसके सिर में दर्द रहता था। ग्रामीणों ने बताया कि उत्तम से बड़ी दो बहनें हैं। वह सिर के दर्द से परेशान था।

यह भी पढ़ें: मेरठ में लॉ स्टूडेंट सालिम की हैवानियत; बेटी के दुष्कर्म की वीडियो से मां को किया ब्लैकमेल, होटल में लूटी इज्जत

यह भी पढ़ें: आखिर कहां हैं सपा विधायक रफीक अंसारी? हाईकोर्ट से 100 गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद भी नहीं ढूंढ सकी नौचंदी पुलिस


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.