मेरठ में लॉ स्टूडेंट सालिम की हैवानियत; बेटी के दुष्कर्म की वीडियो से मां को किया ब्लैकमेल, होटल में लूटी इज्जत
Meerut Crime News In Hindi एलएलबी छात्र सालिम अंसारी ने एक युवती से दुष्कर्म किया और उसकी वीडियो बना ली। वीडियो डिलीट कराने का झांसा देकर मां को भी होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया। उसकी भी वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपित के पास से मां-बेटी की अश्लील वीडियो भी बरामद कर ली है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। लोहियानगर पुलिस ने एलएलबी के छात्र सालिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि सालिम ने कोतवाली थाना क्षेत्र की युवती से दोस्ती कर होटल में बुलाकर दुष्कर्म किया।
कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने एक सप्ताह पहले कोतवाली के गोलाकुआं निवासी सालिम अंसारी के खिलाफ दुष्कर्म और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया।
एक साल से थी दोस्ती
युवती का आरोप था कि एक साल पहले सालिम से उसकी दोस्ती हो गई थी। उसके बाद सालिम उसे टीपीनगर स्थिति फुटबाल चौक के पास एचके बिल्डिंग में स्थित सिटी सेंटर होटल में ले गया था। यहां पर दुष्कर्म कर उसकी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी गई। परेशान होकर युवती ने अपनी मां को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
ये भी पढ़ेंः IT Raid: आगरा में जूता कारोबारियों के घर मिला करोड़ों का 'खजाना', 81 घंटे... 100 अफसर और बरामद हुई अकूत दौलत
ये भी पढ़ेंः UP News: 27 वर्ष घुटती रही पीड़िता, तीन साल में दोषियों को सजा, दुष्कर्म से जन्मे बेटे की जिद पर कोर्ट से मिला इंसाफ
महिला को होटल में बुलाया
तब मां ने आरोपित सालिम अंसारी से बातचीत की। उसने युवती को मां को बताया कि होटल में आ जाए, तब उसकी बेटी का वीडियो मोबाइल से डिलीट कर देगा। महिला वीडियो डिलीट कराने के लिए होटल पहुंची। आरोप है कि सालिम अंसारी ने मां के साथ भी दुष्कर्म किया। उसकी भी अश्लील वीडियो बना ली। उसके बाद मां और बेटी दोनों को ब्लैकमेल करने लगा। तब परेशान होकर युवती की तरफ से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस ने जेल भेजा आरोपित
विवेचना के दौरान मुकदमे में आइटी एक्ट बढ़ जाने पर विवेचना लोहियानगर थाने में स्थानांतरण कर दी गई। मंगलवार को लोहियानगर पुलिस ने आरोपित सालिम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया किआरोपित को दुष्कर्म और आइटी एक्ट में चालान कर जेल भेज दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।