हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में 163 करोड़ से हो रहे विकास कार्य : दिनेश
सूबे में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक ने क्षेत्र के विकास कार्यो का विवरण दिया।

मेरठ,जेएनएन। सूबे में भाजपा सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक ने मंगलवार को मवाना के पावनधाम कालोनी स्थित कैंप कार्यालय पर प्रेसवार्ता करते हुए वित्त वर्ष-2020-21 के प्रस्तावित 163करोड़ के विकास कार्यों को स्वीकृति मिलने और गत वर्षो में कराए गए विकास कार्यो की जानकारी दी।
विधायक दिनेश खटीक ने कहा कि भाजपा शासन में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य हो रहे हैं। गंगा पर तटबंध समेत करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपये के विकास कार्य लगभग पूरे हो चुके हैं।
वहीं, विधानसभा क्षेत्र के 135गांवों व 30माजरों में संपर्क मार्ग समेत अन्य विकास कार्य किए गए। वहीं, दो जनपदों को जोड़ने के लिए गंगा पर पुल, गंगा पर 51करोड़ रुपये की लागत से तीन तटबंध, बली व हस्तिनापुर में डिग्री कालेज, नंगलासलेमपुर में कालेज की सौगात दी गई।
उन्होंने कहा कि मवाना से मिर्जापुर, मखदूमपुर से नयागांव, हस्तिनापुर से सैफपुर व मीवा से भद्रकाली मार्ग समेत पांच सड़कों का 102 करोड़ रुपये की लागत से चौड़ीकरण होगा। वहीं, मखदूमपुर से रामराज 18 किलोमीटर की सड़क का निर्माण, मध्यगंग नहर पर पुल का निर्माण, नारंगपुर गांव में 220लाख रुपये की लागत से पुल स्वीकृत हो गया। जिसपर जल्द काम शुरू होगा।
-हस्तिनापुर गंगा खादर बाढ़ ग्रस्त घोषित
विधायक ने बताया कि विधानसभा सत्र में प्रश्न56ए के तहत हस्तिनापुर को बाढ़ ग्रस्त घोषित कराने का मुद्दा उन्होंने उठाया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से आश्वस्त किया था और यह क्षेत्र बाढ़ ग्रस्त घोषित हो गया। अब यहां केंद्र व प्रदेश सरकार की निधि से यहां हर वर्ष बजट से धन आवंटन होकर तटबंध, पक्की ठोकर बनेंगी। अन्य कार्यों को भी प्राथमिकता होगी।
हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र को और मिलेगी सौगात
सूबे में सरकार चुनावी में मोड पर है। वहीं, हस्तिनापुर को जल्द ही बड़ी सौगात मिलेगी। रामराज को नगर पंचायत बनने की मांग भी पूरी हो सकती है। चूंकि जिला स्तर से प्रपोजल बनकर शासन को जा चुका है। अक्टूबर तक बड़े नेताओं के दौरे लगेंगे और घोषणाएं भी होने की उम्मीद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।