पिंटू का शव देख नहीं थमे आंसू, अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
मोदीपुरम (मेरठ) : समाजवादी पार्टी के नेता ¨पटू राणा की शनिवार सुबह फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में मौ
मोदीपुरम (मेरठ) : समाजवादी पार्टी के नेता ¨पटू राणा की शनिवार सुबह फिरोजाबाद में सड़क दुर्घटना में मौत की खबर से शहर में सनसनी मच गयी। उनकी पत्नी व करीबी मित्र फिरोजाबाद पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद शव रुड़की रोड स्थित हनुमान एंक्लेव में लाए तो हर किसी की आंखों से आंसू बह निकले। देर शाम सूरजकुंड पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
किठौर के पास गांव नंगली निवासी 39 वर्षीय ¨पटू राणा पुत्र जमादार ¨सह पल्लवपुरम थाना क्षेत्र रुड़की रोड पर हनुमान एंक्लेव में पत्नी शशि राणा, पुत्र 12 वर्षीय अíचल राणा और 10 वर्षीय अनंत राणा के साथ रहते थे। उनके एक्सीडेंट की खबर पर पत्नी शशि बच्चों संग पिंटू के करीबी मित्र सीए प्रवीन सिंघल साथ फिरोजाबाद रवाना हुई। शाम करीब सात बजे ¨पटू राणा का शव उनके घर हनुमान एंक्लेव पहुंचा, जहां उनकी पत्नी, मां, दोनों बेटे, बहन रीना, सरला और अन्यों का रोकर बुरा हाल था। सूरजकुंड पर पहले से ही बड़ी संख्या में राजनैतिक, व्यापारिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग उपस्थित थे। यहां पिंटू के बड़े बेटे अíचल ने अंतिम क्रिया पूरी की।
अंतिम यात्रा में जुटे लोग
सपा से एमएलसी डा. सरोजनी अग्रवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष व भाजपा नेता मनिंदर पाल ¨सह, सपा नेता राजपाल ¨सह, जयवीर ¨सह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान, चेतंयदेव स्वामी, रालोद जिलाध्यक्ष राहुल देव, पूर्व विधायक व भाजपा नेता विनोद हरित, बसपा नेता अनिल, ¨पटू के पारिवारिक गुरू ज्योतिषाचार्य विशाल भारद्वाज शास्त्री के अलावा ¨पटू की ससुराल अलीगढ़ से भी काफी लोग पहुंचे।
मुझे छोड़कर मत जाओ, मैं भी तुम्हारे साथ चलूंगी
¨पटू राणा का शव अर्थी पर रखकर जैसे ही भीड़ लेकर चली, तभी उनकी पत्नी शशि राणा बोलीं कि मुझे छोड़कर मत जाओ, मैं भी तुम्हारे साथ चलूंगी। हालत देखी तो उनकी आंखों में भी आंसू भर आए।
सड़क हादसे में ही ¨पटू के बड़े भाई की भी हुई थी मौत
परिजनों के मुताबिक ¨पटू राणा की शादी से पूर्व उनके बड़े भाई राजेंद्र राणा की भी गाजियाबाद में सड़क हादसे में मौत हुई थी। भाइयों में अब तीसरे नंबर का भाई प्रताप राणा ही बचा है, जो अपनी मां के साथ नंगली गांव में रहता है।
बड़ी जिम्मेवारी मिलने वाली थी
सपा में आपसी खींचतान के बाद शिवपाल यादव ने समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का गठन किया था। इसमें ¨पटू राणा भी शामिल हुए। कुछ दिन पूर्व ही ¨पटू राणा ने मेरठ शहर में मोर्चे का बड़ा कार्यक्रम कर अपनी ताकत भी दिखाई, जिसमें संत चक्रपाणी महाराज भी मौजूद थे। दो दिन पूर्व ¨पटू राणा लखनऊ शिवपाल यादव से मिलने गए थे। करीबी दोस्तों ने बताया कि ¨पटू राणा को शिवपाल यादव समाजवादी सेक्यूलर मोर्चे में बड़ी जिम्मेदारी देने वाले थे।
सपाइयों की उपेक्षा खली
पिंटू राणा की मृत्यु की खबर सुबह ग्यारह बजे तक सार्वजनिक हो गयी थी। जिला कार्यालय पर सपाइयों ने अखिलेश यादव का जन्मदिन केक काटकर मनाया। सपाइयों ने मौन तक नहीं रखा। वहीं कई सपाई उनके आवास व सूरजकुंड जरूर पहुंचे।
पूर्व मंत्री शिवपाल यादव घटना स्थल पर पहुंचे
सड़क हादसे में ¨पटू राणा की मौत की सूचना पाते ही पूर्व मंत्री शिवपाल यादव लखनऊ से फिरोजाबाद रवाना हो गए। पूर्व मंत्री के पहुंचते ही उन्होंने फिरोजाबाद के डीएम और एसएसपी से फोन पर बातचीत कर पोस्टमार्टम कराया। ¨पटू के दोस्त प्रवीन ¨सघल ने बताया कि करीब तीन घंटे तक पूर्व मंत्री मोर्चरी पर ही रहे। उन्होंने ही अपने सामने ¨पटू के शव को एंबूलेंस में मेरठ को रवाना कराया।
गाड़ी की तेज रफ्तार और ड्राइवर की झपकी से हुआ हादसा
नसीरपुर थाना इंस्पेक्टर लोकेंद्र पाल ¨सह ने बताया कि गाड़ी तेज रफ्तार में आगरा की ओर जा रही थी। एकाएक ड्राइवर दिनेश का स्टेय¨रग से नियंत्रण हट गया और गाड़ी रै¨लग को करीब 100 मीटर तक तोड़ते हुए पलट गई। हाइवे पर गाड़ी ने तीन पलटी खाई। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। घायलों को गाड़ी से बाहर निकाला। प्रदीप व दिनेश के हाथ, पैर और सिर में चोटें हैं, जिन्हें सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।