पर्दे पर दिखानी है मेरठ के दंगा पीड़ितों की पीड़ा : शोएब चौधरी
मेरठ : स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्णिम स्थान रखने वाले मेरठ के इतिहास में 80 का दशक दंगों के लिए ही
मेरठ : स्वतंत्रता संग्राम में स्वर्णिम स्थान रखने वाले मेरठ के इतिहास में 80 का दशक दंगों के लिए ही जाना जाता है। उस दौरान हुए दंगों को जीने वालों की आंखों में आज भी तस्वीरें तरोताजा हैं। ऐसे ही हजारों लोगों में से एक हैं फिल्म व टीवी सीरियलों के निर्माता-निर्देशक शोएब चौधरी। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक की फिल्मों का हिस्सा बन चुके शोएब उन दंगों की पीड़ा झेल रहे पीड़ितों की कहानी को पर्दे पर उतारना चाहते हैं। शोएब बताते हैं कि उस दौरान वे सेंट मेरीज एकेडमी में पढ़ाई कर रहे थे। कम उम्र होने के बाद भी उनके जहन में उस दौरान के नजारे ताजा हैं। वर्ष 1995 तक वे मेरठ में ही थे उसके बाद दिल्ली चले गए। दो महीने पहले हुई शादी के बाद पहली ईद शोएब ने मेरठ में अपनी मां के साथ मनाई।
सास-बहू से आगे निकली जिंदगी
शोएब की प्रोडक्शन कंपनी 'विजुअल कांसेप्ट' के बैनर तले दूरदर्शन पर चल रहा धारावाहिक 'जिंदगी एक भंवर' काफी पसंद किया जा रहा है। बकौल शोएब इस सीरियल ने सास-बहू कार्यक्रमों को पछाड़ते हुए दूरदर्शन पर नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। इसकी कहानी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जिसने रसोई से निकलकर राजनीति की दुनिया में मुख्यमंत्री की कुर्सी की ओर जाने वाले रास्ते पर अपना मुकाम हासिल किया है।
मेरठ में होगी शूटिंग
नवंबर 2014 में शुरू हुए इस सीरियल के डेढ़ सौ एपिसोड टेलीकास्ट हो चुके हैं जबकि अगले 10 महीने में लगभग इतने ही एपिसोड और एयर होंगे। बारिश के मौसम के बाद सीरियल के कुछ सीन मेरठ में भी शूट किए जाएंगे। इसकी तैयारी की जा रही है। सीरियल में मुख्य किरदार आदित्य पंचोली की पत्नी व फिल्म हीरो के नवोदित कलाकार सूरज पंचोली की मां जरीना वहाब ने निभाया है। बतौर निर्माता सीरियल की कहानी भी शोएब ने लिखी है और वह सिरीज निर्देशक भी हैं। एपिसोड निर्देशक अमिताभ सिन्हा हैं।
इन प्रोजेक्ट्स से रहा जुड़ाव
-'ओपन हर्ट' व 'द रिटर्न फ्रॉम इंडिया' नामक दो अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में रहे एसोसिएट प्रोड्यूसर।
-मथुरा वृंदावन पर 'लैंड ऑफ गॉड' नामक अंतरराष्ट्रीय अवार्ड विनिंग डाक्युमेंट्री फिल्म बनाई।
-केतन मेहता की 'चाचा चौधरी' सीरियल में एसोसिएट प्रोड्यूसर रहे।
-बहुचर्चित टीवी कार्यक्रम 'प्रधानमंत्री' के सह निर्माता रहे।
-सोहा अली खान के टीवी कार्यक्रम 'खेलो जीतो जीओ' के क्रिएटिव डायरेक्टर रहे।
-वैसा भी होता है फिल्म में कैलाश खेर के 'अल्लाह के बंदे' में संगीत निर्देशक रहे।
-इनके अलावा वर्ष 2007 से अपने प्रोडक्शन तले कई विज्ञापन, सीरियल व फिल्मों से जुड़े।
अगला प्रोजेक्ट
-क्रिकेट पर आधारित देश का पहला रियलिटी शो
-कोर्ट केस पर आधारित फिल्म बनाने की तैयारी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।