Meerut: ट्यूशन से लौट रही 11वीं की छात्रा का अपहरण, चलती कार से कूदकर बचाई जान
सदर बाजार प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि इंचौली के कस्तला निवासी महबूब सैफी की बेटी इनू सैफी कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है। इनू गंगानगर के बक्सर में ट्यूशन पढ़ती है। वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा ही रही थी कि पीछे से आए युवकों ने चेहरे पर चादर डाल दी और उसको वो अल्टो कार में डालकर ले जा रहे थे।
जागरण संवाददाता, मेरठ। गंगानगर के बक्सर से कक्षा 11 की छात्रा को अल्टो सवार युवकों ने अगवा कर लिया था। आबूलेन में छात्रा चलती कार से कूद गई। सदर बाजार प्रभारी शशांक द्विवेदी ने बताया कि इंचौली के कस्तला निवासी महबूब सैफी की बेटी इनू सैफी कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही है।
इनू गंगानगर के बक्सर में ट्यूशन पढ़ती है। वह ट्यूशन पढ़ने के लिए जा ही रही थी कि पीछे से आए युवकों ने चेहरे पर चादर डाल दी और उसको वो अल्टो कार में डालकर ले जा रहे थे। छात्रा को लेकर कार सवार आबूलेन में पहुंच गए। चलती कार से कूद कर छात्रा ने शोर मचा दिया। तब आरोपित मौके से भाग गए। उसके बाद अनजान युवक के मोबाइल से स्वजन को सूचना दी।
कार में एक लड़की भी थी मौजूद, पुलिस कर रही जांच
स्वजन ने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस को बताया। पीआरवी छात्रा को लेकर सदर बाजार थाने पहुंची। स्वजन सदर बाजार थाने पहुंचे। मामला गंगानगर का होने की वजह से छात्रा को वहां की पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी शशांक का कहना है कि गंगानगर पुलिस पूरे मामले की विस्तार से जांच कर रही है। जिस आल्टो कार में छात्रा को अगवा किया गया था। उसमें एक अन्य लड़की भी मौजूद थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।