Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: 11KM की दूरी 25 मिनट में... रैपिड के बिना भी कैसे घट गया परतापुर से बेगमपुल पहुंचने का समय?

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:02 PM (IST)

    दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज का सफर अब 25 मिनट में पूरा हो सकता है अगर सड़कों के गड्ढे भर दिए जाएं और अतिक्रमण हटा दिया जाए। डीआइजी कलानिधि नैथानी ने इस रूट का निरीक्षण किया और दैनिक जागरण ने भी इसकी पुष्टि की। सड़क पर गड्ढे और अवैध कब्जे यातायात को बाधित करते हैं जिन्हें दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

    Hero Image
    दिल्ली रोड पर समय और भी घट सकता हैं, गड्ढे भर जाए और अतिक्रमण मुक्त हो

    जागरण संवाददाता, मेरठ। दिल्ली रोड पर बेगमपुल से परतापुर इंटरचेंज का समय 25 मिनट से भी कम हो सकता हैं, यदि सड़क के गड्ढे भर जाए और अतिक्रमण मुक्त हो जाए। डीआइजी कलानिधि नैथानी के ट्रायल पर 25 मिनट में परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल की दूरी 11 किमी तय की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दैनिक जागरण ने भी परतापुर इंटरचेंज से बेगमपुल की दूरी तय की, जो 26 मिनट में तय हुई। साथ ही देखा गया कि सड़क पर कहां कहां अवरोधक आ रहे हैं। दिल्ली रोड पर सड़क के गड्डे और साइड में टूटी पड़ी सड़क का निर्माण करा दिया जाए।

    साथ ही अतिक्रमण हटाकर पुलिस भी मुस्तैदी से ड्यूटी करें, तब पांच मिनट समय और भी घटा सकते है। हालांकि यातायात पुलिस ने एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में फुटबाल चौक से लेकर रिठानी पीर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है। साथ ही रिठानी कट और ट्रांसपोर्ट नगर में जाने वाले साइड के कट को भी बंद कर दिया।

    डीआइजी कलानिधि नैथानी ने दिल्ली रोड को माडल रोड का दर्जा देने की कवायद शुरू कर दी हैं। उसके बाद रविवार को एसपी यातायात राघवेन्द्र मिश्र ने नगर निगम, रोडवेज, पुलिस, जनप्रतिनिधि व व्यापार संघ के साथ घंटाघर स्थित एसपी सिटी कार्यालय में बैठक की थी।

    दिल्ली रोड पर छठें दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। फुटबाल चौक से रिठानी पीर तक यातायात पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ अतिक्रमण हटाया है। साथ ही इंडियन आयल डिपो और आरएएफ वाहिनी में जाने के लिए रिठानी पीर बने बने कट को बंद कर दिया।

    अब वाहन कुछ दूर आगे से घूम कर ही आरएएफ वाहिनी वाले मार्ग पर जा सकेंगे। उक्त मार्ग पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं, यहां भी कई हादसे हो चुके हैं। उसके बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर गेट के पास वाले कट को बंद कर दिया। यहां से विपरित दिशा से वाहन निकल कर आते थे।

    दिल्ली रोड का यह गतिरोध भी दूर कीजिए

    दिल्ली हाईवे से उतरते समय परतापुर इंटरचेंज पर ही सड़क टूटी पड़ी हैं। उसके बाद भी रिठानी पीर तक सड़क में कई-कई गड्ढे बने हुए हैं, जो वाहनों की गति को रोकते हैं। दैनिक जागरण चौराहे के पास भी विपरित दिशा में वाहन मोकमपुर की तरफ जाते हैं, उस वजह से यातायात काफी धीमा रहता हैं।

    उसके बाद मंडी गेट से ट्रांसपोर्टनगर गेट तक यातायात रूक ही जाता है, यानि यहां पर एक से दो मिनट अतिरिक्त लगता है। रैपिड का काम चलने की वजह से दिल्ली चुंगी के पास भी सड़क टूटी हुई पड़ी हैं।

    फुटबाल चौक के पास भी टूटी सड़क की वजह से यातायात धीमा करना पड़ता है। फिर रेलवे रोड चौराहे पर एक से दाे मिनट वाहन को खड़ा होना पड़ता है। उसके बाद रेलवे रोड से केसरगंज तक रोड छोटी होने की वजह से यातायात की गति धीमी होती है।

    जली कोठी पार करने के बाद भी सड़क क्षतिग्रस्त है, यहां भी यातायात स्लो ही चलता है। रोडवेज बस सड़क पर खड़े होने से वाहन का यहां पर रुकना लाजिमी है। अतिक्रमण हटाने के बाद भी रोडवेज की चार-चार बस सड़क पर एक साथ खड़े रहने से जाम लगाता है।

    इनता ही नहीं बेगमपुल पर भी साईं मंदिर के सामने बसों के जमावड़ा होने से जाम की स्थिति बन रही है। यानि दिल्ली रोड पर यह समस्या भी दूर हो जाए, तब यातायात की गति और भी तेज हो जाएगी।