सद्दीक नगर में मिले मिनी कमेले
...और पढ़ें

मेरठ : लिसाड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत ऊंचा सद्दीक नगर में बड़ी संख्या में पशुओं का खून बहता हुआ मिला। नगर मजिस्ट्रेट मुरलीधर मिश्रा, सीओ मनीषा सिंह व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. राजबीर सिंह के नेतृत्व में मारे गए इस छापे में तीन स्थानों पर मिनी कमेलों का संचालन होता मिला। मौके से 47 अव्यस्क पशु व सैकड़ों की संख्या में मृत पशु व उनकी खाल बरामद हुई।
नगर मजिस्ट्रेट ने मुखबिर की सूचना के आधार पर ऊंचा सद्दीक नगर स्थित जाली वाली गली में छापा मारा। वहां तीन स्थानों पर कमेला संचालित होता मिला। एक स्थान पर बाहर से ताला लगा हुआ था। ताला तुड़वाकर अंदर देखा गया तो उसके अंदर बड़ी संख्या में जिंदा व मृत पशु व उनकी खाल बरामद हुई। पुलिस ने सारा माल कब्जे में ले लिया है। कमेले का संचालन करने वाले राज, अब्दुल व कय्यूम मौके से फरार हो गए। नगर स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से थाना लिसाड़ी गेट में इन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
लीक हो गयी थी सूचना
मजिस्ट्रेट की माने तो इस छापे की सूचना लीक हो गयी थी, यही कारण रहा कि कमेला का संचालन करने वाले यहां से फरार हो गए।
कालोनी वासियों ने किया हंगामा
इस छापे के दौरान कालोनी वासियों ने जमकर हंगामा किया। साजिद हसन, महबूब, फजल व आकिब की मानें तो कई बार वह अवैध पशु कटान को लेकर पुलिस व आला अफसरों से शिकायत कर चुके हैं, पर कोई कार्रवाई नही हुई। बहरहाल, छापे के दौरान आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की मांग को लेकर उन्होंने पुलिस के समक्ष प्रदर्शन भी किया।
यहां चल रहे मिनी कमेले
ऊंचा सद्दीक नगर, जाकिर कालोनी, आशियाना कालोनी, करीम नगर, हापुड़ रोड स्थित कमेला रोड, सरधना क्षेत्र में 44 गांव, जानी, सिवालखास में गंगा नगर के आसपास आदि क्षेत्रों में रोज हजारों पशुओं का कटान हो रहा है, पर पुलिस प्रशासन की ओर से उन पर कार्रवाई नही हो रही है।
कहां से हो रही लोकल मांस की आपूर्ति, अफसर चुप
हापुड़ रोड स्थित कमेला व घोसीपुर कमेला बंद होने के बाद भी नगर निगम क्षेत्र में लोकल मांस आपूर्ति कहां से हो रही है, नगर निगम के अफसर इस प्रश्न के जवाब में चुप हैं। ऊंचा सद्दीक नगर में जिस तरह तीन मिनी कमेले संचालित होते हुए मिले, ऐसे ही कमेले खुफिया विभाग के अनुसार सैकड़ों संचालित हो रहे है पर पुलिस प्रशासन इनके विरुद्ध कार्रवाई नही कर रहा है। नगर निगम ने भी मीट की बिक्री के लिए 204 लाईसेंस जारी किए है पर यह लाईसेंस धारी मीट कहां से ला रहे है, इसका जवाब अफसरों के पास नही है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी का कहना है कि शीघ्र कई ओर स्थानों पर छापा मारा जाएगा।
इनका कहना है.
जहां-जहां अवैध पशु कटान हो रहा है, वहां कार्रवाई होगी। ऊंचा सद्दीक नगर में कई दिन से अवैध पशु कटान की सूचना मिल रही थी, इसलिए वहां छापा मारा गया। दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
- दीपक कुमार, एसएसपी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।