Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाक्टर व युवक को गोली मारी

    By Edited By:
    Updated: Mon, 29 Jul 2013 02:42 AM (IST)

    जागरण संवाददाता, मेरठ : गढ़ रोड पर काली नदी के पास शनिवार रात योग नर्सिग होम के डा. वैभव मुदगल व उनके साथ बैठे एक युवक को गोली मार दी गई। दोनों को लोकप्रिय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में योग नर्सिग होम के मालिक व उनके नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शास्त्रीनगर सेक्टर चार निवासी डा. वैभव मुदगल ने चार माह पूर्व योग नर्सिग होम को डा. डीके योग से किराए पर लिया था। नंगलामल निवासी प्रवीण तोमर अस्पताल की देखभाल करते हैं। शनिवार रात दोनों को काली नदी के पास गोली मार दी। उन्हें लोकप्रिय नर्सिग होम में भर्ती कराया गया। एसओ मेडिकल रविंद्र यादव के मुताबिक, डा. वैभव द्वारा दी तहरीर के अनुसार, वह कार से प्रवीण को छोड़ने उनके गांव जा रहे थे। काली नदी के पास डा. डीके योग के ड्राइवर सोनू व दो अज्ञात ने उन पर गोली चला दी। एक गोली उनके पैर व दूसरी प्रवीण के सीने में लगी। उनका आरोप है कि डा. योग नर्सिग होम खाली कराना चाहते हैं, इसलिए उन पर हमला किया गया। एसओ का कहना है कि डा. वैभव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों में पुराना विवाद चल रहा है। दो दिन पहले डा. वैभव व योग को मुचलके में पाबंद किया गया था। मामले में काफी पेच नजर आ रहे हैं। जांच की जा रही है।

    वैभव ने मारी है गोली : प्रवीण

    डा. वैभव ने भले ही डा. योग पर आरोप लगाया हो, लेकिन प्रवीण के बयान ने घटना को उलझा दिया है। प्रवीण ने बताया कि साढ़े सात बजे डा. वैभव, जई निवासी असर व शाहजहांपुर निवासी अकरम उसे गांव से मेरठ के लिए लाए थे। काली नदी के पास कार रोककर डा. वैभव ने उसे पीछे से पकड़ लिया और असर ने गोली चला दी। घटना की पटकथा डा. योग को फंसाने के लिए लिखी गई है। करीब डेढ़ घंटे बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्रवीण के भाई के ओर से डा. वैभव, अकरम व असर के खिलाफ तहरीर दी गई है। पुलिस ने अकरम व असर को हिरासत में लिया है।

    डा. वैभव का कहना है कि मुझ पर व प्रवीन पर गोली डा. डीके योग के ड्राइवर ने चलाई है। प्रवीन के बयान की मुझे जानकारी नहीं है।

    नंगलामल में फैली अफवाह

    प्रवीण तोमर नंगलामल गांव के रहने वाले हैं। इस समय वहां पर सांप्रदायिक तनाव है। प्रवीण को गोली लगने के बाद अफवाह फैली की गोली विशेष समुदाय के लोगों ने मारी है। इस पर लोग जमा हो गए। हालांकि बाद में मामला दूसरा निकला। सूचना पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल व कांग्रेस नेता पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा लोकप्रिय अस्पताल पहुंचे और घायल का हालचाल जाना।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner