Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीट रैकेट के भड़ाफोड़ को मजिस्ट्रेट का छापा

    By Edited By: Updated: Mon, 07 Jan 2013 10:27 AM (IST)

    खरखौदा (मेरठ) : हापुड़ रोड नौगजा पीर स्थित अल-आलिया मीट प्रोसेसिंग प्रा लि. में गोमांस पैक होने की पुष्टि के बाद पुलिस-प्रशासन ने मीट रैकेट का भंडाफोड़ करने के लिए उन पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है। अपर नगर मजिस्ट्रेट अरविन्द मिश्रा ने डीएम के आदेश पर तीन इकाइयों पर छापा मारा। हापुड़ रोड अल्लीपुरा स्थित अल लिम्बरा फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सहारनपुर की एएलएम पशुवधशाला का मीट पैक होता मिला। अल जुनैद में प्रथम द़ृष्टया सब कुछ सही मिला। वहां टीम को देखकर भगदड़ जरूर मची। अल जद जुनैद में ताला लटका मिला। तहसील के स्टाफ पर इस पर पैनी नजर रखने को कहा गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएम विकास गोठलवाल के आदेश पर एसीएम अरविंद मिश्रा व सीओ विकास त्रिपाठी की अगुवाई में उप जिला पशु चिकित्सा अधिकारी योगेंद्र पंवार आदि की टीम ने रविवार को हापुड़ रोड अल्लीपुर स्थित अल लिम्बरा फूड प्रोसेसिंग प्राइवेट लिमिटेड में छापा मारा। संचालक ने विभिन्न विभागों की एनओसी अफसरों को दिखाई पर वहां सहारनपुर की एएलएम कंपनी का मीट पैक होता मिला। टीम ने इस मीट के नमूने नही लिए। अल जद जुनैद में ताला लटका मिला जबकि अल जुनैद व अल अय्यूब में सिर्फ जांच की, वहां नमूने नहीं भरे गए। डीएम ने इस कार्रवाई को इतना गोपनीय रखा कि पुलिस के बजाय एसओजी प्रभारी संजीव यादव व धर्मेद्र कुमार आदि के साथ यह टीम इकाइयों में गयी। हापुड़ रोड स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचने के बाद ही उन्हें इकाई की लोकेशन बताई गई। डीएम का कहना है कि इन इकाइयों में रविवार के छापे के दौरान भले ही कुछ सफलता हाथ न लगी हो, पर तहसील स्टाफ को नियमित रूप से उन पर नजर रखने के लिए कहा गया है।

    खालिक की इकाई में नेता जी का फोटो देख अफसर दंग

    खरखौदा : अल लिम्बरा फैक्ट्री के संचालक हाजी अब्दुल खालिक व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का एक साथ उनकी इकाई में लगा फोटो देख अफसर दंग रह गए है। टीम ने इस इकाई के कागजात तो चेक किए पर नमूने लेने की जहमत नही उठाई। डीएम विकास गोठलवाल का कहना है कि जब पैक हो रहे मांस की एंटी मार्टम व पोस्टमार्टम रिपोर्ट संचालक ने दिखा दी तो उसके नमूने लेने की आवश्यकता ही नहीं है, क्योंकि विदेशों में यह मीट नमूना लेकर ही आपूर्ति होता है। सवाल उठता है कि सहारनपुर से मेरठ यह मीट क्यों आ रहा है। इसके लिए उन्होंने एपीडा महाप्रबंधक को पत्र भेजा है, ताकि उनके स्तर से इस मामले में छानबीन हो सके।

    :::::::::::::

    फोटो-113 में अल लिम्बरा में एसीएम, सीओ और उपजिला पशुचिकित्सा अधिकारी जांच करते हुए, 114 में कार्यालय में बैठे बात करते हुए

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर