Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी महीने आइटी पार्क में काम शुरू कर सकती हैं 10 कंपनियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jan 2022 01:32 AM (IST)

    आइटी पार्क में इसी महीने से कंपनियां काम शुरू कर सकती हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने आइटी पार्क का भ्रमण भी किया है।

    Hero Image
    इसी महीने आइटी पार्क में काम शुरू कर सकती हैं 10 कंपनियां

    मेरठ, जेएनएन। आइटी पार्क में इसी महीने से कंपनियां काम शुरू कर सकती हैं। कंपनी के प्रतिनिधियों ने आइटी पार्क का भ्रमण भी किया है।

    वेदव्यासपुरी स्थित आइटी पार्क यानी एसटीपीआइ केंद्र में काम शुरू करने वाली कंपनियां अपने लैपटाप आदि रखेंगी। इन्हें फर्नीचर, बिजली आदि काम कराने की आवश्यकता नहीं रहेगी। ये कंपनियां 'कंप्यूटर रखो काम शुरू करो' सुविधा के तहत आ रही हैं। वैसे तो 10 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधियों ने आइटी पार्क का भ्रमण किया है, लेकिन फिलहाल 10 कंपनियों के आने की संभावना है। मेरठ की एक कंपनी ने पहले ही रा इंक्यूबेशन स्पेस सुविधा के तहत स्थान लिया है। कंपनियों को काम करने की दो तरह की हैं सुविधाएं

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    - प्लग एंड प्ले यानी कंप्यूटर रखो काम शुरू करो: भवन में इस तरह की सुविधा के लिए एसटीपीआइ की ओर से केबिन आदि बनाए गए हैं। कुर्सियों की भी व्यवस्था है। बिजली वायरिग, शाकेट आदि पूरी तरह से व्यवस्थित हैं। सिर्फ यहां पर कर्मचारियों को लैपटाप आदि रखकर काम शुरू करना है।

    - रा इंक्यूबेशन स्पेस: यह हाल या पूरा कमरा ऐसा होता है जिसमें सिर्फ बिजली की वायरिग आदि ही की जाती है। कंपनी इस स्थान को बुक कराने के बाद अपने हिसाब से केबिन, कुर्सी, शाकेट आदि की व्यवस्था व प्रबंधन करती हैं।

    बच्चों के लिए स्कूल में लगा वाटर कूलर

    मेरठ : सनातन धर्म इंटर कालेज कंकरखेड़ा में आइडीई टेक्नोलाजी इंडिया प्रा.लि. नोएडा की ओर से वाटर कूलर स्थापित किया गया। कंपनी के निदेशक अमित गुप्ता ने बताया कि आइडीई टेक्नोलाजी इजराइल आधारित कंपनी है, जो विश्व में उन्नत तकनीक और समुद्र और खारे पानी की अवर्णनीकरण सुविधाओं के लिए जानी जाती है। सीएसआर (कार्पोरेट सोशल रिस्पासिबिलिटी) पहल के तहत भारत में आइडीई टेक्नोलाजी समाज के वंचित प्रत्येक तबके को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवा रही है। -जासं