मेरठ से गुजरने वाले सावधान! इंटरचेंज हो रहा एक बाद एक हादसा, रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई तेज रफ्तार कार
मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज से नीचे उतरते समय एक तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई, जिससे उसमें सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सुभारती अस्पताल ले जाया गया और बाद में दिल्ली रेफर कर दिया गया। यह इंटरचेंज हादसों का हॉटस्पॉट बन गया है क्योंकि यहां वाहनों की गति तेज रहती है और घुमावदार मोड़ के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। यातायात पुलिस की चेतावनियों के बावजूद, एनएचएआई ने गति कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किए हैं।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर परतापुर इंटरचेंज से नीचे उतरते समय तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गई। कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टोलकर्मियों ने एंबुलेंस से घायलों को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
दिल्ली निवासी चार युवक कार में सवार होकर रविवार सुबह पांच बजे हरिद्वार की तरफ जा रहे थे। जब वह एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज पर नीचे उतरते समय अचानक कार अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार चारों युवक घायल हो गए और कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे की जानकारी होते ही टोलकर्मी एंबुलेंस लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को कार से निकालकर सुभारती अस्पताल भेजा। घायलों ने घटना की जानकारी अपने स्वजन को दी। सुभारतीअस्पताल पहुंचे स्वजन घायलों को दिल्ली ले गए। थाना प्रभारी दलीप बिष्ट का कहना है कि घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस के पहुंचने से पहले ही टोलकर्मियों ने घायलों को सुभारती अस्पताल भर्ती करा दिया था। वहां से स्वजन उन्हें दिल्ली ले गए।
हादसे का स्पाट बना परतापुर इंटरचेंज
अंडरपास परतापुर इंटरचेंज पर मोदीपुरम की तरफ से आने वाले वाहनों को शहर में या मोदीनगर जाने के लिए एक्सप्रेसवे वाले रास्ते पर जाना होता है। एक्सप्रेसवे जाने वाले वाहन बायें चले जाते हैं, शहर और मोदीनगर जाने वाले दायें से जाते हैं। इसकी वजह से लोग भ्रम में रहते हैं। यहां पर भारी वाहनों की गति बेहद तेज रहती है, इसकी वजह से यहां अक्सर हादसे हो रहे हैं।
इसके अलावा एक्सप्रेसवे से मेरठ की तरफ आने वाले वाहनों की गति भी तेज रहती है। घुमावदार मोड़ से नीचे उतरते समय वाहन की तेज रफ्तार होने के कारण अक्सर हादसे होते रहते है। एनएचएआई की तरफ से यहां पर वाहनों की गति कम करने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए हैं। यातायात पुलिस के अधिकारी कई बार इसको लेकर पत्र लिख चुके हैं, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी आंखें बंद करें बैठे है।
परतापुर इंटरचेंज पर एक्सप्रेसवे से नीचे उतरते समय अक्सर हादसे हो रहे है। एनएचएआइ के अधिकारियों से कई बाद पत्र लिखकर यहां बड़े संकेतक लगवाने के लिए कहा गया है। वाहनों की स्पीड को लेकर क्या किया जा सकता है, इसको लेकर मौके का निरीक्षण करेंगे। -
राघवेंद्र मिश्र, एसपी यातायात
हाल ही में हुईं घटना
- इंटरचेंज पर कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलटी, हादसे में कार सवार दो महिला समेत चार लोग घायल हुए।
- परतापुर इंटरचेंज के नीचे अंडरपास पर पैदल सड़क पार कर रहे युवक की वाहन से कुचलकर मौत, रातभर रौंदते रहे वाहन।
- परतापुर इंटरचेंज के पास कांवड़िए की बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकराई, गंभीर रूप से घायल हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।