सिर्फ दो एक्स-रे तकनीकी सहायक के भरोसे चल रहा काम
्रजागरण संवाददाता मऊ जिला अस्पताल में वैसे तो सभी विभागों में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है

्रजागरण संवाददाता, मऊ : जिला अस्पताल में वैसे तो सभी विभागों में अव्यवस्था का अंबार लगा हुआ है लेकिन सबसे ज्यादा परेशानी लोगों को अलट्रासाउंउ और एक्सरे के लिए होती है। यह विभाग इन दिनों कर्मचारियों की कमी से जूझ रहा है। कहने को तो विभाग में रेडियोलाजिस्ट सहित कुल चार लोगों की तैनाती है, लेकिन फिलहाल काम दो ही लोग कर रहे हैं। बाकी दो लोग कभी कभार ही आते हैं। मानव संसाधन नहीं होने से सबसे ज्यादा परेशानी मरीजों को होती है। अस्पताल सुबह नौ बजे खुलता है और दोपहर दो बजे तक ओपीडी चलती है। इस दौरान अधिकतर मरीजों को एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की जरूरत होती है। लेकिन दो कर्मचारियों के भरोसे चलने वाले अल्ट्रासाउंड और एक्सरे विभाग में आए मरीजों को दो बजे के बाद जांच होने से मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श के लिए दोबारा दूसरे दिन अस्पताल आना पड़ता है।
विभाग में एक्सरे, अल्ट्रासाउंड के साथ मारपीट वाले केस भी आते हैं। तीन वर्ष से खाली रेडियोलाजिस्ट के पद पर 21 फरवरी को इसी वर्ष डा. नवीन सिंह की तैनाती की गई। चार कर्मचारियों वाले इस विभाग में अभी सिर्फ तकनीकी सहायक महेंद्र सिंह, आरपी सिंह और डार्करूम सहायक संजय कुमार ही मैनुअल और डिजिटल एक्सरे के साथ मेडिको लीगल की जांच रिपोर्ट तैयार करते हैं जबकि एक संबद्ध कर्मचारी कभी नहीं आते हैं। विभाग के अनुसार प्रतिदिन सौ से अधिक मरीजों की एक्सरे, करीब एक दर्जन मेडिको लीगल होता है। अस्पतालों में सबसे ज्यादा मरीज भी इसी विभाग में रहते हैं।
--------------------------
वर्जन
मरीजों को किसी भी हाल में परेशानी नहीं होनी चाहिए। विभाग से जो भी कर्मचारी संबद्ध है उसे तत्काल कार्य पर आने के लिए आदेशित किया जाएगा। यदि कोई लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- डा. ब्रजकुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।