Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साई पालकी उत्सव में महिलाओं ने उठाए कलश

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Oct 2019 01:06 AM (IST)

    कंधे पर साईं पालकी व सिर पर कलश लेकर सैकड़ों महिला पुरुषों ने शुक्रवार को नगर के फातिमा तिराहा स्थित मंदिर से मां दुर्गा राधा कृष्ण व साईं बाबा की आकर् ...और पढ़ें

    Hero Image
    साई पालकी उत्सव में महिलाओं ने उठाए कलश

    जागरण संवाददाता, मऊ : कंधे पर साई पालकी व सिर पर कलश लेकर सैकड़ों महिला-पुरुष शुक्रवार को नगर के फातिमा तिराहा स्थित मंदिर से मां दुर्गा मंदिर से निकले। वे राधा कृष्ण व साई बाबा की आकर्षक झांकी सजाकर हाथी घोड़ों संग बैंड बाजा के धुन पर नाचते गाते साईं परिवार के सदस्यों ने गाजीपुर तिराहा, गायत्री शक्तिपीठ, स्वदेशी काटन मिल, आजमगढ़ तिराहा, सहादतपुरा, रोडवेज, डीसीएसके होते हुए गालिबपुर मोड़ पर नेशनल हाइवे से पुरानी तहसील, ब्रह्मस्थान होते हुए पुन: फातिमा तिराहा पहुंचकर समाप्त किए। साई परिवार द्वारा आयोजित दो दिवसीय साई पालकी उत्सव में शुक्रवार को पहले दिन सदस्य पूरे रास्ते झाड़ू लगाते, नाचते गाते, बाबा के जयकारे लगाते पालकी के आगे झूमते रहे। शोभा यात्रा में मां दुर्गा की झांकी, राधा कृष्ण की झांकी, साई बाबा की सजी आकर्षक झाकियां लोगों को आकर्षित करती रही। लोगों द्वारा जगह-जगह शोभायात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालुओं को जलपान आदि कराया गया। इसमें परिवार की प्रमुख ममता जायसवाल, निर्मला सिंह, माया चौरसिया, ममता सक्सेना, पुष्पा जायसवाल, आशा पांडेय, उर्मिला सिंह, अनीता सिंह, सरोज पांडेय, पूनम पांडेय, प्रतीक जायसवाल, रामप्रवेश चौहान, सत्येंद्र सिंह, अविनाश आदि शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें