Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वांचल में स्तनपान कराने में आगे हैं मिर्जापुर की महिलाएं, जानें आपका जिला किस पायदान पर

    नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट से महकमा हतप्रभ है और अत्यधिक स्तनपान पर जोर दिया जा रहा है। छह माह तक हर नवजात शिशु को स्तनपान कराना जरूरी है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए ‘पानी नहीं केवल स्तनपान’ अभियान चलाया जा रहा है।

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Tue, 23 May 2023 04:50 PM (IST)
    Hero Image
    पूर्वांचल में स्तनपान कराने में आगे हैं मिर्जापुर की महिलाएं

    जागरण संवाददाता, मऊ : पूर्वांचल में नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने के मामले में मिर्जापुर जनपद की महिलाएं आगे हैं। यहां 73.2 प्रतिशत महिलाएं अपने नौनिहालों को स्तनपान कराती हैं। सबसे कम वाराणसी जनपद की महिलाएं स्तनपान कराती हैं।

    मिर्जापुर के बाद बलिया की दूसरे, भदोही की तीसरे, चंदौली के चौथे व मऊ की महिलाएं पांचवे स्थान पर हैं। मऊ में 65.1 प्रतिशत महिलाएं अपने बच्चों को स्तनपान कराती हैं।

    नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट से महकमा हतप्रभ है और अत्यधिक स्तनपान पर जोर दिया जा रहा है। छह माह तक हर नवजात शिशु को स्तनपान कराना जरूरी है। स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए शासन की तरफ से 01 मई से 30 जून तक ‘पानी नहीं, केवल स्तनपान’ अभियान चलाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेशनल फेमिली हेल्थ सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार पूर्वांचल में बलिया 69.08 प्रतिशत के साथ 10वें, 66.6 प्रतिशत के साथ भदोही तीसरे, 65.7 प्रतिशत के साथ चंदौली चौथे, 65.1 प्रतिशत के साथ मऊ पांचवें, आजमगढ़ 61.8 प्रतिशत के साथ छठवें, 60.7 प्रतिशत के साथ गाजीपुर सातवें, 54.9 प्रतिशत के साथ जौनपुर आठवें स्थान पर है। 47.5 प्रतिशत के साथ वाराणसी सबसे नौंवे नंबर पर है।