पिपरीडीह गांव में गिरी दीवार, चार लोग घायल
जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह गांव में सोमवार की सुबह अचानक ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नौसेमरघाट (मऊ) : सरायलखंसी थाना क्षेत्र के पिपरीडीह गांव में सोमवार की सुबह अचानक मिट्टी के गारे से जोड़ी गई घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य और पड़ोस का एक व्यक्ति दब गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने चारों को बाहर निकाला। सभी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पिपरीडीह गांव निवासी राजू सिंह (45) के परिजन सुबह लगभग सवा सात बजे घर में ही एक तरफ बैठकर चाय पी रहे थे। राजू सिंह की पत्नी आशा सिंह सबके हाथ में चाय अभी पकड़ा ही रही थीं कि तभी जोर की आवाज के साथ मिट्टी गारे से जोड़ी गई ईंट की दीवार अचानक गिरने लगी। इससे पहले की लोग वहां से भाग पाते दीवार लोगों के ऊपर ही गिर गई और उसमें राजू सिंह, आशा सिंह, इनके भाई शमशेर सिंह का चार वर्षीय पुत्र कृष्णा तथा पड़ोसी योगेश दब गए। चीख-पुकार मचने पर मौके पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए। कुछ ही मिनटों में चारों को दीवार के मलबे से बाहर निकाल लिया गया। ग्राम प्रधान प्रेमनाथ गोंड भी घटना की सूचना पाकर आनन-फानन में मौके पर पहुंच गए और घायल ग्रामीणों को फौरन पास के एक निजी अस्पताल भेजवाया। लेखपाल कृष्णप्रताप यादव ने मौके का निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।