Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Politics: यूपी में तेज हुआ उपचुनाव का महासंग्राम, घोसी में दारा सिंह चौहान के खिलाफ खूब गरजे शिवपाल

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 09:19 AM (IST)

    UP Politics पूर्व मंत्री व सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी दारा चौहान पर घोसी की जनता का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है। केंद्र व प्रदेश सरकार को झूठे वायदों की सरकार बताया। उन्होंने इस उपचुनाव को बेहद अहम बताया। शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को गरथौली कुत्तूपुर मीरपुर चट्टी सोहिलपुर बाजार व टड़ियांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे।

    Hero Image
    यूपी में तेज हुआ उपचुनाव का महासंग्राम, घोसी में दारा सिंह चौहान के खिलाफ खूब गरजे शिवपाल

    संवाद सूत्र, घोसी (मऊ) : पूर्व मंत्री व सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा प्रत्याशी दारा चौहान पर घोसी की जनता का विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है। केंद्र व प्रदेश सरकार को झूठे वायदों की सरकार बताया। उन्होंने इस उपचुनाव को बेहद अहम बताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवपाल सिंह यादव शुक्रवार को गरथौली, कुत्तूपुर, मीरपुर चट्टी, सोहिलपुर बाजार व टड़ियांव में नुक्कड़ सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा प्रत्याशी नहीं, घोसी की जनता यह चुनाव लड़ रही है। आपने जिसे पांच वर्ष के लिए चुना, वह मात्र 18 माह में ही दल बदल कर लिया।

    बिजली समेत कई मुद्दों पर शिवपाल ने साधा निशाना

    आपने उनको अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने को चुना पर वह सरकार में शामिल होने को भाजपाई बन गए। घोसी की जनता तय करेगी कि वह दल-बदलने वाले को चुनेगी या सदैव संघर्ष करने वाले को।

    दारा सिंह चौहान विधायक, सांसद व मंत्री तक रहे पर विकास का कोई कार्य नहीं किया। बिजली मंत्री आपके जिले के हैं पर बिजली आती कम, जाती ज्यादा है। प्रदेश में बिजली सबसे महंगी है। बिजली तो मिलती नहीं पर छापा जरूर पड़ता है। वसूली व लूट-खसोट होती है। मुकदमा दर्ज होता है।

    इसमें पूर्वमंत्री रामगोविंद चौधरी, पूर्व एमएलसी कमला यादव, बिहारी लाल, जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, सपा नेता महेंद्र चौहान, प्रमुख डा. रामकृष्ण यादव, विजय यादव, वसी खान व सुरेश यादव आदि उपस्थित थे।