Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Cyber Crime: लोन के नाम पर साइबर ठग काट रहे जेब, यूपी के इस युवक को ऐसे बनाया शिकार खाली हो गया अकाउंट

    By Jagran NewsEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Sun, 27 Aug 2023 10:34 PM (IST)

    UP Cyber Crime - जरा सी चूक हो जाने पर इंटरनेट के पीछे बैठे जालसाज आपका खाता मिनटों में खाली कर सकते हैं और आपको झांसे में लेकर कंगाल भी कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के मऊ जिले से सामने आया है जहां एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर उसका बैंक अकाउंट ही खाली कर दिया गया।

    Hero Image
    डिजिटल लेनदेन के दौर में सावधानी पर गौर करना बेहद जरूरी हो गया है।

    मऊ, जागरण टीम: डिजिटल लेनदेन के दौर में सावधानी पर गौर करना बेहद जरूरी हो गया है। जरा सी चूक हो जाने पर इंटरनेट के पीछे बैठे जालसाज आपका खाता मिनटों में खाली कर सकते हैं और आपको झांसे में लेकर कंगाल भी कर सकते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला यूपी के मऊ जिले से सामने आया है, जहां एक युवक को लोन दिलाने का झांसा देकर उसका बैंक अकाउंट ही खाली कर दिया गया। (नीचे पढ़ें इस तरह की ठगी से बचने के टिप्स)

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, नगर के मुबारकपुर वार्ड नंबर सात के रहने वाला युवक सहबान साइबर ठगी का शिकार हुआ है। ठगों ने उससे लोन के नाम पर 76 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित ने साइबर सेल से इसकी शिकायत की है।

    पहले यहां जानिए पूरा मामला

    सहबान ने बताया कि 22 अगस्त को अपने मोबाइल पर इंटरनेट इस्तेमाल करते समय बजाज फिनसर्व लोन का विज्ञापन देखा था। विज्ञापन पर क्लिक करने पर उसकी डिटेल मांगी गई। डिटेल देने के बाद दूसरे दिन उसके मोबाइल पर कॉल आया कि उसे पांच लाख का लोन मिल सकता है। 

    फोन करने वाले ने पूरी प्रक्रिया समझाई व लोन की प्रोसेसिंग फीस के 2400 व टीडीएस के 9242 रुपये मांगे। सहबान ने अपने गूगल पे से उसके भेजे गए अकाउंट में रुपए भेज दिए। इसके 10 मिनट बाद फिर फोन आया कि दो ईएमआई (किस्त) एडवांस देनी होगी। 

    सहबान ने इएमआई के 18,872 रुपये भेज दिए। 10 मिनट बाद कॉल कर लोन इंश्योरेंस की फीस के नाम पर 19,585 रुपये मांगे गए। पीड़ित ने रुपये भेज दिए। इस प्रकार एनओसी फीस, लोन इंश्योरेंस फीस आदि के नाम पर 76,614 रुपये ले लिए गए। 

    फोन करने वाले ने 33,617 रुपये इनकम टैक्स की फीस के नाम पर मांगा। सहबान ने रुपये देने से इनकार कर दिया। इसके साथ ही उसे धोखाधड़ी होने का आभास हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की है।

    ऐसी धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी टिप्स

    • लोन लेने के लिए कोई भी एडवांस भुगतान नहीं करना होता।
    • लोन के लिए कभी भी आपको आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं होती है।
    • लोन के लिए किसी भी प्रकार का टीडीएस या टैक्स नहीं लगता। 
    • लोन के लिए एनओसी फीस या इंश्योरेंस की जरूरत नहीं होती।
    • बैंक की तरफ से कभी आपको लोन ऑफर नहीं करेगा।
    • यदि कोई फोन पर लोन का ऑफर दे तो तुरंत मना कर दें।
    • ऑनलाइन लोन के लिए अप्लाई करते समय वेबसाइट की जांच जरूर करें।
    • अगर आपको संशय हो तो तुरंत अपने जानकारों से संपर्क करें।