UP News: दो लेखपालों को भूमि आवंटन में फर्जीवाड़ा करना पड़ा, तहसील प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई
यूपी के मऊ जिले में तहसीलदार और उपजिलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दो महिलाओं के नाम से भूमि आवंटन का फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में तहसील प्रशासन ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कंप्यूटर आपरेटर का अनुबंध समाप्त कर दिया है। वहीं प्रकरण की जांच शुरू कर दी है। तहसीलदार ने कहा कि जांच चल रही है। कोई बख्शा नहीं जाएगा।

संवाद सूत्र, मधुबन (मऊ)। रमऊपुर में तहसीलदार और उपजिलाधिकारी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर दो महिलाओं के नाम से भूमि आवंटन का फर्जी दस्तावेज तैयार करने के मामले में तहसील प्रशासन ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया है। साथ ही कंप्यूटर आपरेटर का अनुबंध समाप्त कर दिया है। वहीं, प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।
भूमि आवंटन के मामले में प्रथमदृष्टया लेखपाल आशुतोष राय व अरुणेंद्र यादव को संदिग्ध पाया गया है। इनको निलंबित कर दिया गया है तथा कंप्यूटर आपरेटर विवेक गुप्त का अनुबंध समाप्त कर दिया गया है। जांच चल रही है। कोई बख्शा नहीं जाएगा। - डा.धर्मेंद्र पांडेय, तहसीलदार मधुबन मऊ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।