Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में परिवहन निगम करने जा रही सीधी भर्ती, डेट से लेकर आवेदन प्रक्रिया तक पढ़ें पूरी जानकारी

    UP Roadways Vacancy उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मऊ जिले में 105 बस चालकों की सीधी भर्ती करने जा रहा है। चालकों को 5000 किलोमीटर बस चलाने पर 3000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। मऊ डिपो में 50 और दोहरीघाट डिपो में 55 चालकों की भर्ती होगी। युवाओं के लिए सुनहरा अवसर भर्ती की तिथियों पर डिपो में पहुंचे। मऊ जिले के एआरएम रोडवेज हरिशंकर ने इस संबंध में जानकारी साझा की।

    By ram naresh Pandey Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sat, 26 Apr 2025 05:31 PM (IST)
    Hero Image
    उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बस चालकों की कमी को दूर करने के लिए

    संवाद सहयोगी, मऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने बस चालकों की कमी को दूर करने के लिए सीधी भर्ती करने जा रहा है। निगम द्वारा चालकों को प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था की गई है। एक माह में 5000 किलोमीटर तक बस चलाने पर चालकों को 3000 हजार रुपये प्रोत्शाहन राशि भी दी जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके तहत जनपद में कुल 105 चालकों की भर्ती की जाएगी। मऊ डिपो में 50 तो दोहरीघाट डिपो में 55 चालकों की भर्ती की जानी है। भर्ती के लिए चालक का दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक है।

    परिवहन निगम ने युवाओं को दिया सुनहरा मौका

    परिवहन निगम ने जनपद के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बस चालकों की भर्ती होने के पश्चात चालक की कमी दूर होने के साथ ही डिपो की सभी बसें पूरी क्षमता के साथ चलेंगी तथा अतिरिक्त बसें भी बढाई जा सकती है। इससे जनपद से आस-पास के जनपदों सहित लखनऊ, कानपुर व दिल्ली रूट पर यात्रियों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।

    मऊ डिपो में आगामी दो मई व दोहरीघाट डिपों में छह मई को चालों की भर्ती की जाएगी। जनपद के युवा इन तिथियों पर डिपो में पहुंच कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

    एआरएम रोडवेज, हरिशंकर पांडेय ने बताया

    शासन के निर्देश पर परिवहन निगम द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चालकों की सीधी भर्ती का की जा रही है। इसके लिए युवा तय तिथियों पर डिपो में पहुंच कर भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। चालक को एक माह में पांच हजार किलोमीटर गाड़ी चलाने पर प्रति माह तीन हजार रुपया पुरस्कार के तौर पर दिया जाएगा। अगर चालक दो वर्ष तक लगातार हर माह पांच हजार किलोमीटर गाड़ी चलाते हैं तो उन्हें 21 हजार 300 रुपये वेतन के साथ ही पुरस्कार की राशि भी प्रदान की जाएगी।