Mau News: जयपुर कमाने गए युवक की पहाड़ी धंसने से मौत, परिजनों में मातम
मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के लाडनपुर चेलरामपुरा निवासी 20 वर्षीय मोहम्मद तौफीक की जयपुर में पहाड़ी धंसने से दुखद मृत्यु हो गई। रोजगार की तलाश में तीन महीने पहले जयपुर गए तौफीक का शव गुरुवार सुबह गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार में मातम छाया है आर्थिक स्थिति कमजोर होने से पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

जागरण संवाददाता, पूराघाट (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के लाडनपुर चेलरामपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक की बुधवार की सुबह जयपुर के चौमूं क्षेत्र के हाड़ौता स्थित सीतानाथ डूंगरी में पहाड़ी धंसने से मौत हो गई। गुरुवार को सुबह शव पहुंचते ही स्वजन में मातम छा गया।
करीब तीन माह पहले 30 वर्षीय मोहम्मद तौफीक रोज़गार की तलाश में जयपुर गया था, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गुरुवार की सुबह जैसे ही उनका शव गांव पहुंचा, कोहराम मच गया।
चार भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर रहे तौफीक की मौत की खबर से स्वजन बेहाल हो उठे। सबसे छोटी बहन तो भाई की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही काफी कमजोर है।
पिता राजा सेराज मजदूरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। बेटे की असमय मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में गमगीन माहौल है और लोग शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।