Mau News: अचानक ब्रेक लगाने पर ट्रेलर में घुसी मैजिक, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
कोपागंज थाना क्षेत्र में भदसा मनोपुर के पास एक ट्रेलर में मैजिक के टकराने से चालक राहुल कुमार की मौत हो गई। राहुल जौनपुर का रहने वाला था और माल लेकर जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामला दर्ज कर लिया है। ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश जारी है।

संवाद सूत्र, कोपागंज/पूराघाट (मऊ)। कोपागंज थाना क्षेत्र के भदसा मनोपुर के पास आगे जा रहे ट्रेलर में गुरुवार की रात ढाई बजे एकाएक पीछे से आ रही मैजिक घुस गई। इससे मैजिक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने चालक को आनन-फानन बाहर निकाला और सीएचसी भेजवाया। यहां डाक्टरों उसे मृत घोषित कर दिया।
जौनपुर के थाना सुरेरी निवासी पृथ्वीपुर रामपुर 27 वर्षीय राहुल कुमार गुरुवार की रात माल लेकर अकेले जौनपुर जा रहा था। अभी वह कोपागंज के भदसा मनोपुर पहुंचा ही था कि सामने से जा रहा ट्रेलर एकाएक ब्रेक लगाकर रूक गया। इसी बीच तेज रफ्तार से पीछे से आ रही मैजिक अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे घुस गई। इससे चालक बुरी तरह दब गया।
सूचना पर पुलिस पहुंची और मैजिक ड्राइवर को किसी तरह बाहर निकाला। वहीं तुरंत उसे सीएचसी भेजवाया, लेकिन डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर के आधार कार्ड के आधार पर परिजनों को सूचित कर दिया। वहीं ट्रेलर चालक मौका देख फरार हो गया। पुलिस ट्रेलर और मैजिक को थाने लाई। परिजन थाने पहुंच ट्रेलर के गाड़ी नंबर एवं अज्ञात चालक के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी है।
थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने कहा कि मृतक को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।