Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:47 PM (IST)
मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में एक दर्दनाक हादसे में एक अनियंत्रित ट्रक एक घर में घुस गया जिससे तीन साल की बच्ची पीहू की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि ट्रक एक कार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हुआ। बच्ची के परिवार में शोक की लहर है।
जागरण संवाददाता, मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के बाईपास मोड़ के पास सोमवार की शाम साढ़े छह बजे एक अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़ते हुए घर में घुस गया। हादसे में तीन वर्षीय बच्ची पीहू की मौत हो गई, जिससे परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बलिया के भीमपुरा निवासी ट्रक चालक रामाश्रय यादव को हिरासत में ले लिया।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
मुहम्मदाबाद गोहना के कोतवाल कमलाकांत वर्मा ने बताया कि कार चालक को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया। चालक से पूछताछ की जा रही है। वहीं, स्थानीय निवासी वाहन स्वामी को बुलाने की मांग कर रहे हैं और ट्रक को रोके हुए हैं। मऊ शहर के हट्ठी मदारी निवासी मिथिलेश शिल्पकार पत्नी पूजा के साथ मोहल्ला जमालपुर में किराये के पक्के मकान में रहते हैं, वे पत्थर तराशने का काम करते हैं। मिथिलेश कहीं गया था।
सोमवार की शाम साढ़े छह बजे उनकी तीन वर्षीय बच्ची पीहू घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान मऊ से आजमगढ़ की ओर जा रहा अनियंत्रित ट्रक दीवार को तोड़ते हुए मकान में घुस गया, जिसमें बच्ची पीहू की मौके पर ही मौत हो गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग सहम गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।