Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को किया गिरफ्तार, तलाशी में बरामद हुई चीज ने उड़ा दिए होश

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 06:00 PM (IST)

    मुहम्मदाबाद गोहना पुलिस ने भुजही पुलिया के पास से एक महिला समेत तीन लोगों को 2.20 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को पकड़ा जिनके खिलाफ विधिक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में गोपाल खरवार संतोष खरवार और कविता शामिल हैं।

    Hero Image
    अवैध गांजे के साथ एक महिला सहित तीन गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना/करहां (मऊ)। मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली पुलिस को उस समय एक अहम सफलता हाथ लगी, जब भुजही पुलिया के पास से एक महिला सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार किए गए। इनके पास से 02.20 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इन्हें गिरफ्तारी का कारण बताते हुए विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेज दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शुक्रवार को उपनरीरिक्षक राजेंद्र प्रसाद यादव व सुरजीत सिंह, हेड कांस्टेबल योगेंद्रपाल, कांस्टेबल अनुराग यादव, महिला कांस्टेबल पूनम चौरसिया व प्रिया कुमारी ने भुजही पुलिया के पास से नाजायज गांजा के साथ गोपाल खरवार निवासी गोपालपुर रक्षाराय थाना रानीपुर, संतोष खरवार निवासी एलवल हाल मुकाम शाहगढ़ थाना सिधारी व कविता निवासिनी मोहब्बतपुर थाना मुबारकपुर आजमगढ़ को पकड़ लिया।