Mau News: खुद बीमार है पलिगढ़ का हेल्थ वेलनेस सेंटर, गंदगी का लगा है अंबार; जनता का कैसे होगा इलाज?
Mau News यूपी के मऊ में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की लचर हालत है। पलिगढ़ गांव में निर्मित हेल्थ वेलनेस सेंटर खुद हीमार है। सेंटर की दीवारें तो खड़ी हैं लेकिन यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है। केंद्र अंदर से बाहर तक गंदगी से पटा हुआ है। सेंटर के गेट से लेकर बाहर तक बड़ी -बड़ी घास जमी हुई है।
मऊ, जागरण संवाददाता। रानीपुर सीएचसी के अंतर्गत पलिगढ़ गांव में निर्मित हेल्थ वेलनेस सेंटर खुद बीमार है। जिस उद्देश्य से इसका निर्माण कराया गया है, वह आज भी अधूरा पड़ा है। यह गंदगी से चारों तरफ से घिरा है। गांव के एएनएम सेंटर के परिसर में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भी बन गया है। अक्सर बंद रहने से क्षेत्र वासियों को कोई लाभ नहीं मिलता।
केंद्र अंदर से बाहर तक गंदगी से पटा हुआ है। सेंटर के गेट से लेकर बाहर तक बड़ी -बड़ी घास जमी हुई है। टूटी खिड़कियां, दरवाजे व लोहे के गेट पर लगा जंग इस बात का गवाह है कि यह केंद्र कितना सक्रिय है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकार लोगों को बेहतर उपचार देने के लिए गांव में हेल्थ वेलनेस सेंटर द्वारा उपचारित कराने का प्रयास कर रही है। जबकि तैनाती के बाद भी चिकित्सा प्रभारी सहित अन्य कर्मी गायब रहते है।
अक्सर बंदर ही रहता है हेल्थ वेलनेस सेंटर
बताया कि निर्माण के बाद से सेंटर अक्सर बंद ही रहता है। इस बाबत हेल्थ वेलनेस सेंटर के सीएचओ (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर) आशुतोष पांडेय ने बताया कि बारिश के कारण परिसर के अंदर पानी भर गया था। उसमें मिट्टी डाली गई है। इसी कारण गांव के एक स्थान से इसे संचालित किया जा रहा है।
इस गंदगी में हेल्थ वेलनेस सेंटर खोलने से लोगो को भी परेशानी हो रही है। अब सवाल ये है कि खुद बीमार ये हेल्थ वेलनेस सेंटर क्या ही गांव के बीमार लोगों का इलाज करेगा।
सीएमओ ने कही सही कराने की बात
मामले की जानकारी नहीं थी। मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए तत्काल सही कराया जाएगा। डा. नंद कुमार, सीएमओ
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।