Move to Jagran APP

Heatwave Grips in UP: सूर्यदेव ने तरेरी आंखे, लू के थपेड़ों से लोग बेहाल; हीट स्ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

Heatwave Grips in UP गुरुवार को सुबह आठ बजे के बाद फिर चिलचिलाती धूप निकलना शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया वैसे-वैसे पारा चढ़ता गया और दस बजे के बाद हालात यह हो गई कि चिलचिलाती धूप में निकलना लोगों को मुश्किल हो गया। जो भी निकल रहे थे वह बिना गमछा व तौलियां के सड़क पर नहीं चल रहे थे। मानों आसमान से आग बरस रही हो।

By Jaiprakash Nishad Edited By: Swati Singh Published: Thu, 25 Apr 2024 02:43 PM (IST)Updated: Thu, 25 Apr 2024 02:43 PM (IST)
चिलचिलाती धूप में मऊ-आजमगढ़ राष्ट्रीय मार्ग पर पसरा सन्नाटा : जागरण

जागरण संवाददाता, मऊ। भगवान भाष्कर ने अप्रैल के अंतिम सप्ताह में आंखे तरेर दी है। आसमान से मानों आग बरस रही है। लू के थपेड़ों से आम जनजीवन बेहाल हो गया है। पारा पिछले दो दिनों से लगातार न्यूनतम पारा 42 डिग्री व न्यूनतम पारा 26 डिग्री सेंटीग्रेड पर टिका हुआ है। लोगों के चेहरे झुलस जा रहा है। सड़कों पर चलना पूरी तरह से मुश्किल हो गया है।

loksabha election banner

गुरुवार को सुबह आठ बजे के बाद फिर चिलचिलाती धूप निकलना शुरू हो गई। जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया, वैसे-वैसे पारा चढ़ता गया और दस बजे के बाद हालात यह हो गई कि चिलचिलाती धूप में निकलना लोगों को मुश्किल हो गया। जो भी निकल रहे थे वह बिना गमछा व तौलियां के सड़क पर नहीं चल रहे थे। मानों आसमान से आग बरस रही हो।

तपती धूप और लू से लोग परेशान

तपती धूप से लोगों के चेहरे व त्वचा तक झुलस जा रहे थे। कान पर सूर्य की रोशनी पड़ने पर लोग छटपटा रहे हैं। लू के थपेड़ों से जहां लोगों के हलक सूख जा रहे हैं वहीं पशु पक्षी भी पूरी तरह से परेशान नजर आ रहा है। कुल मिलाकर गर्मी की वजह से लोग पूरी तरह छटपटा रहे हैं।

इस समय उमस भरी गर्मी में एसी वालों की चांदी कट रही है। गरीब परिवार के लोग तपती दोपहरी में झुलस रहे हैं। दोपहर में सड़कों पर बहुत कम ही लोग निकल रहे हैं। शाम पांच बजे के बाद ही सड़कों पर भीड़ दिख रही है। पेय पदार्थों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है। वहीं बाजार में भी चहल-पहल कम हो जा रही है।

घर से बाहर निकलने से पहले करें ये काम

शारदा नारायण हास्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संजय सिंह का कहना है कि इस तरह की धूप में बहुत जरूरी नहीं हो तो घर से बाहर नहीं निकलें और अगर निकलना भी पड़े तो गमछा आदि से मुंह, कान और सिर ढंक लें। क्योंकि मुंह व कान के माध्यम से गर्म हवा के मस्तिष्क तक पहुंचने की ज्यादा संभावना रहती है। इससे हीट स्ट्रोक का खतरा हो सकता है।

हीट स्ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय

हीट स्ट्रोक से लोगों के कोमा में जाने के साथ मौत भी हो सकती है। नींबू पानी व शिकंजी आदि का सेवन करें। चक्कर जैसा महसूस हो और अचानक शरीर से पसीना निकलने लगे तो अतिशीघ्र चिकित्सक से संपर्क करें। चिकित्सक के यहां पहुंचने में देर हो तो पानी में कोई कपड़ा भिगोकर पूरे शरीर को पोंछते रहें।

तापमान की स्थिति

  • 20 अप्रैल : अधिकतम 42 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस
  • 21 अप्रैल : अधिकतम 44 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 22 अप्रैल : अधिकतम 41 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 23 अप्रैल : अधिकतम 41 व न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • 24 अप्रैल : अधिकतम 42 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस
  • 25 अप्रैल : अधिकतम 42 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: सूरज की तपिश से लोगों का हाल बेहाल, प्रदेश में सबसे गर्म रहा यह शहर, जानिए आज यूपी के मौसम का हाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.