Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चमड़ी के दाग का सुन्न हो जाना कुष्ठ रोग का लक्षण

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 Jul 2018 11:13 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, मऊ : सीएमओ कार्यालय में रविवार को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत प्रशिक्षण्

    चमड़ी के दाग का सुन्न हो जाना कुष्ठ रोग का लक्षण

    जागरण संवाददाता, मऊ : सीएमओ कार्यालय में रविवार को कुष्ठ रोगी खोजी अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सीएमसी, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकत्री एवं कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। डीएलसी डा. कृष्ण यादव एवं एनएमएस धनंजय दुबे ने कुष्ठ रोग की पहचान करने तथा खोजी अभियान को जिले में सफलतापूर्वक पूर्ण करने के तरीके बताए। साथ ही रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोष्ठी के दौरान ट्रेनरों ने जानकारी दी कि चमड़ी के दाग का सुन्न पड़ जाना, खुजली, पसीना न आना, चकत्ते का रंग हल्के रंग का समतल या उभरा हुआ दाग कुष्ठ रोग का शुरूआती लक्षण है। बताया कि अभियान जिले में 29 जुलाई तक चलेगा। इसके लिए 2462 टीमें एवं 492 सुपरवाइजरों को लगाया गया है। अभियान के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर दो वर्ष से अधिक के प्रत्येक व्यक्ति की जांच करेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश चंद्र ¨सह ने बताया कि इस बीमारी का सही समय पर पहचान कर उपचार करा कर विकलांगता से बचा जा सकता है। जिला कुष्ठ अधिकारी डा. एचएस राय ने बताया कि कुष्ठ रोग का उपचार पूर्ण रूप से संभव है। इस रोग के उन्मूलन का लक्ष्य 2018 रखा गया है। इसकी समीक्षा प्रधानमंत्री द्वारा स्वयं की जा रही है। कार्यक्रम में दुर्गा प्रताप ¨सह, शिवेश ¨सह, छोटू प्रजापति, प्रज्ञादीप, शिव कुमार, सौरभ आदि उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner